मोहनिया सदर. गुरुवार को एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर योजनाओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कुछ पैक्सों द्वारा एसएफसी को चावल उपलब्ध कराने में शिथिलता बरतने को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विजय कुमार को कड़ी फटकार लगायी. एसडीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि दादर पैक्स सीएमआर उपलब्ध कराने में काफी आगे है, जबकि अकोढ़ीमेला पैक्स द्वारा अभी तक मात्र 10 प्रतिशत सीएमआर ही उपलब्ध कराया गया है. ऐसे पैक्सों को चिह्नित कर उनके साथ सख्ती से पेश आयें अन्यथा आप भी कार्रवाई के लिए तैयार रहें. साथ ही कहा कि मार्च से पहले सभी पैक्सों द्वारा सीएमआर गिराना सुनिश्चित करें. इसी क्रम में आंगनबाड़ी की समीक्षा के दौरान एसडीएम ने सीडीपीओ को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जो भी टीएचआर का वितरण किया गया है उसका प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें, जिससे कि लोग विभाग द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल कर सकें. साथ ही इस योजना से कोई भी लाभुक वंचित न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाये. इसी क्रम में उन्होंने प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी से जब पूछा कि आपके यहां जन्म और मृत्यु से संबंधित कितने मामले लंबित हैं, तो वह स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके. बताया कि लगभग 100 आवेदन लंबित है, इस पर एसडीएम ने कहा कि सात दिनों के अंदर जन्म व मृत्यु से संबंधित सभी लंबित मामलों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. #राजस्व कर्मियों के कार्यों की करें निगरानी अंचल से संबंधित कार्यों की समीक्षा के दौरान एसडीएम ने अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि लगातार राजस्व कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की निगरानी करें व दाखिल खारिज, परिमार्जन सहित भूमि विवाद से जुड़े सभी मामलों का त्वरित निष्पादन करने का प्रयास करें. ताकि भूमि से संबंधित मामलों को लेकर किसी को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. साथ ही कहा कि लोगों की आवश्यकता के अनुसार जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र व एलपीसी जैसे कागजातों को निर्धारित कार्य दिवस की तिथि तक हर हाल में निर्गत करना सुनिश्चित करें. इसी क्रम में उन्होंने कहा कि अमेठ में कचरा प्रबंधन के लिए भूमि उपलब्ध नहीं हो रहा है. सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं होने से बहुत से सरकारी कार्य प्रभावित हो रहे हैं, इन कार्यों को ससमय संपन्न करने के लिए सरकारी जमीन चिह्नित कर उसका एनओसी जल्द से जल्द देना सुनिश्चित करें. – प्रधानमंत्री आवास सर्वेक्षण की गति धीमी रहने पर जतायी नाराजगी प्रधानमंत्री आवास सर्वेक्षण की गति काफी धीमी पाये जाने पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास को निर्देश दिया कि आवास सर्वेक्षण का कार्य करने वाले कर्मियों को निर्देश दिया जाये कि वह जल्द से जल्द पूरी पारदर्शिता के साथ सर्वेक्षण सूची में योग्य व्यक्तियों का नाम दर्ज करना सुनिश्चित करें. इसी क्रम में उन्होंने मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए मनरेगा पीओ को निर्देश दिया कि वह मुख्यमंत्री की संभावित प्रगति यात्रा को लेकर भरखर में चल रहे कार्यों में तेजी लायें, जिससे उन्हें समय रहते पूर्ण किया जा सके. साथ ही वहां मनरेगा के अंतर्गत लोगों को शत प्रतिशत रोजगार देना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही प्रखंड समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इन दिनों ऐसी शिकायतें मिल रही है कि लोगों को पेंशन नहीं मिल पा रहा है, आखिर ऐसा किन कारणों से हो रहा है उसकी स्वयं समीक्षा करें और लोगों की इत समस्या का जल्द समाधान करें. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी विकास मित्रों को निर्देश दें कि वे अपने क्षेत्र में विधवा, वृद्धजन सहित जो भी सरकार की पेंशन योजना के हकदार हैं, वैसे लोगों को चिह्नित कर उनको पेंशन योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी लोकजीत कुमार को भी निर्देश दिया कि पंचायती राज विभाग से जुड़े सभी कार्यों की बारीकी से निगरानी करें और योजनाओं को समय रहते पूर्ण कराना सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है