24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहेरी गांव में लाठी डंडे से पीट-पीटकर बीएससी के छात्र की हत्या

भभुआ थानाक्षेत्र के बहेरी गांव में बीएससी के एक 21 वर्षीय छात्र की निर्ममता पूर्वक लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. हत्या का शिकार हुआ छात्र बहेरी गांव निवासी रामविलास यादव का 21 वर्षीय बेटा बलजीत यादव बताया जाता है.

भभुआ सदर. भभुआ थानाक्षेत्र के बहेरी गांव में बीएससी के एक 21 वर्षीय छात्र की निर्ममता पूर्वक लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. हत्या का शिकार हुआ छात्र बहेरी गांव निवासी रामविलास यादव का 21 वर्षीय बेटा बलजीत यादव बताया जाता है. मृत छात्र बुधवार अपराह्न 12 बजे दिन से ही घर से गायब था. परिजनों द्वारा देर शाम इसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी. गुरुवार सुबह जब मृतक के पिता ढूंढ़ते हुए गांव के पूरब कुकुरनहिया पर बंधे बांध के समीप पहुंचे, तो बेटे का शव वहां नदी किनारे पड़ा मिला. इधर, घटना की सूचना पर भभुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृत छात्र के पिता के अनुसार, उनका बेटा बुधवार सुबह आठ बजे भभुआ के शिवाजी चौक स्थित एक लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए गया था. वहां से वह अपराह्न न 12 बजे घर आया. घर आने के थोड़ी देर बाद ही वह अपना मोबाइल आदि छोड़कर बाहर निकला. लेकिन, फिर वह दोबारा नहीं लौटा. शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित होते हुए उसे ढूढ़ने निकले. लेकिन देर रात तक घर से लापता हुए छात्र का कहीं भी पता नहीं चला. परिजन बुधवार को भभुआ थाने में भी जाकर छात्र के गायब होने की जानकारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को दी थी. =शरीर पर मारपीट के गहरे निशान छात्र की मौत के संबंध में बताया जाता है कि उसकी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या की गयी है. मृतक के पिता के अनुसार उसके बेटे की किसी से भी दुश्मनी नहीं थी. बुधवार को दोपहर से वह गायब था. इसके बाद किसी द्वारा उसे मारा पीटा गया और उसकी हत्या कर दी गयी. मृतक के शरीर पर मारपीट किये जाने के गहरे निशान हैं. पुलिस भी प्रथम दृष्टया छात्र की मौत लाठी डंडे से पीटे जाने से होने की आशंका व्यक्त कर रही है. =मृत छात्र के पिता भी है कैंसर से पीड़ित हत्या का शिकार हुआ छात्र चार बहनों के बीच इकलौता था. उसकी मां का देहांत भी आठ साल पूर्व हो गया था. मृतक के पिता भी कैंसर से पीड़ित हैं. मृत छात्र ही पिता के इलाज सहित घर को संभालता भी था. लेकिन, इकलौते बेटे की हत्या हो जाने से उनका सहारा भी चला गया. कैंसर से पीड़ित बीमार पिता ने इस मामले में पुलिस से मामले की जांच कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गुहार लगायी है. इधर, सूचना मिलते ही भभुआ के जिला पार्षद विकास सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और कहा कि मृतक बलजीत के चाचा आर्मी के जवान थे. कुछ वर्ष पूर्व ही उनकी मौत हो गयी थी. परिवार उस सदमे से पूरी तरह से उबर नहीं पाया था कि तब तक यह दूसरी मौत हो गयी. बलजीत के जाने से परिवार का चिराग बुझ गया, क्योंकि बलजीत चार बहनों में इकलौता भाई था. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले में गहनता से जांच कर यथा शीघ्र दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. =गहनता से की जा रही जांच थानाक्षेत्र के बहेरी गांव में एक बीएससी छात्र की पीट पीटकर हत्या करने के मामले में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है. कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. मामले में फिलहाल परिजनों द्वारा पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें