13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से मुंडेश्वरी के लिए शुरू हुई अत्याधुनिक बस सेवा

बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परिवहन विभाग बिहार सरकार द्वारा पटना से माता मुंडेश्वरी मंदिर के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों की गुरुवार को शुरुआत की गयी

भभुआ सदर. बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परिवहन विभाग बिहार सरकार द्वारा पटना से माता मुंडेश्वरी मंदिर के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों की गुरुवार को शुरुआत की गयी. इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना से मुंडेश्वरी और मुंडेश्वरी से पटना के लिए शुरू हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पटना से मुंडेश्वरी के लिए नयी डीलक्स बसों के परिचालन से जिले के विभिन्न हिस्से में लोगों को सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा. सस्ती, सुलभ, सुगम, सुरक्षित अत्याधुनिक सुविधायुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए इन दो डीलक्स बसों का परिचालन पटना से मुंडेश्वरी और मुंडेश्वरी से पटना के लिए शुरू किया गया है. शुरू हुई इन दो डीलक्स बसों में सीसीटीवी कैमरे, पुश बैक सीटें, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, एनाउंसमेंट सिस्टम और आग बुझाने के उपकरण जैसी सुविधाएं उपलब्ध होगी. इतना ही नहीं इन दोनों बसों में महिलाओं का विशेष ख्याल रखा गया है. उनके लिए पैनिक बटन लगाये गये हैं, जिन्हें दबाकर महिलाएं खतरे की स्थिति में सहायता ले सकती हैं. इसके अलावा सबसे जरूरी और खास बात यह भी है कि पटना से मुंडेश्वरी चलने वाली इन दोनों बसों का किराया भी काफी कम रखा गया है, जिससे आम आदमी को पटना या मुंडेश्वरी माता मंदिर के दर्शन-पूजन करने के लिए आने जाने में बड़ी राहत मिलेगी. इन बसों के परिचालन से ना सिर्फ सफर आरामदायक होगा, बल्कि जिलों से पटना जाने की सुविधा में बढ़ोतरी हो जायेगी. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ये बसें फुलवारीशरीफ बस डिपो और बांकीपुर बस पड़ाव से खुलेगी और मुंडेश्वरी आयेगी और फिर मुंडेश्वरी से ही वापस पटना के लिए प्रस्थान करेगी. गुरुवार से पटना व मुंडेश्वरी के लिए शुरू हुई इन दो बसों के परिचालन पर नगर पर्षद के उप सभापति प्रतिनिधि मंटू सिंह, समाजसेवी राकेश पटेल, त्रिलोक कुमार, गोपाल बाजपेयी, रविशंकर सिंह, चंद्रभान सिंह सहित अन्य लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और परिवहन मंत्री बिहार शीला मंडल को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें