मोहनिया में आठ करोड़ से अधिक का हुआ कारोबार
धनतेरस पर धार्मिक मान्यता व परंपरा के मद्देनजर मंगलवार को खूब खरीदारी हुई. लोग इलेक्ट्रॉनिक से लेकर धातु के सामान की खरीदारी की. इस बार धनतेरस पर पिछले वर्ष की तुलना में अच्छा रहा.
मोहनिया शहर. धनतेरस पर धार्मिक मान्यता व परंपरा के मद्देनजर मंगलवार को खूब खरीदारी हुई. लोग इलेक्ट्रॉनिक से लेकर धातु के सामान की खरीदारी की. इस बार धनतेरस पर पिछले वर्ष की तुलना में अच्छा रहा. ऐसे में एक अनुमान के अनुसार मोहनिया में आठ करोड़ से अधिक की खरीदारी की गयी हैं. लोग अपने जरूरत व रुपये के अनुरूप खरीदारी की.दुकान के डिस्प्ले स्पेस लुभावने कोटेशन व सामानों से सजे थे. इलेक्ट्रानिक व धातु बाजार ने तो धनतेरस को भुनाने के लिए खास तैयारी दुकानदारों द्वारा की गयी थी. मोहनिया शहर के स्टूवरगंज बाजार में पूरे दिन लोगों की भीड़ लगी रही. बर्तन से लेकर सर्राफा दुकानों में भी लोग की खरीदारी को लेकर भीड़ देखी गयी. साथ ही मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर दुकानों में भी खरीदारी को लेकर भीड़ जुटी रही, जहां लोग मनपसंद बाइक की खरीदारी की. धनतेरस के दिन लोगों में गजब का उत्साह दिखा. धनतेरस पर मोहनिया में धन की बरसा हुई. अनुमानित आठ करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ. लोगों ने गहने, इलेक्ट्रानिक सामान, गिफ्ट आइटम, बर्तन, चांदी के सिक्के, सोने-चांदी के आभूषण की खरीदारी की. इसके अलावा बाइक, कार, ट्रैक्टर की भी जमकर बिक्री हुई. बहुत से लोगों ने ऑनलाइन भी खरीदारी की, जिसका कोई रिकार्ड नहीं है. धनतेरस पर दुकानदारों ने सुबह से ही दुकानें सजा रखे थे. ट्रैक्टर विक्रेता ने पूरे सड़क के किनारे फूल मालाओं से लदे ट्रैक्टर को खड़ा कर दिया था. दोपहर बाद बाइक और ट्रैक्टर एजेंसी में लोग पहुंच खरीदारी की. सूत्रों की मानें तो अनुमंडल भर में अनुमानित सैकड़ों बाइक विभिन्न कंपनियों की बिकी हुई, इसमें सबसे अधिक लोगों ने फाइनेंस कंपनी से लाभ उठाया. पिछले साल की तुलना में इस बार आटोमोबाइल के विक्रेताओं ने ऑफर देकर उपभोक्ताओं को खूब लुभाया. फ्रीज, वासिंग मशीन, गैस चूल्हे, मोबाइल, पीतल, तांबे के बर्तन, स्टील आइटम भी लोगों ने खूब खरीदे. साथ ही सोने चांदी के सिक्कों की भी जमकर खरीदारी हुई. वहीं दुकानदारों ने भी मनमाना रेट वसूल किया. # ग्राहकों के लुभाने के लिए ऑफर की भरमार इस बार ब्रांडेड उत्पादों के साथ गैर ब्रांडेड सामानों की भरमार थी. कई कंपनियों के उत्पादों पर त्योहार के मौके पर ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाये गये थे, जिसमें ऑफर के साथ-साथ स्क्रैच कूपन और किश्तों पर उपभोक्ताओं को ब्रांडेड व गैर ब्रांडेड उत्पाद देने की तैयारी भी की गयी थी. इस बार दोपहियों की बिक्री जबर्दस्त रही. इसी तरह इलेक्ट्रानिक दुकानदार बताते हैं कि इस मौके पर एलसीडी टीवी की मांग अधिक रही. जबकि, मोबाइल दुकानदार के अनुसार मोबाइल का भी बिक्री ठीक रही, लेकिन ऑनलाइन के कारण बाजार पर असर पड़ा. # सर्राफा बाजार में चांदी एवं सोने के रही खनक धनतेरस पर सर्राफा बाजार में जमकर धन बरसा हुई. इस बार चांदी के सिक्कों के अलावा सोने के भी सिक्के की मांग खूब रही, जिसे देखते हुए इस साल बैंकों के साथ प्रतिष्ठित दुकानों ने भी सोने के सिक्के बेचने की विशेष योजना बनायी थी. मोबाइल और गैजेट्स की भी धनतेरस पर खूब बिक्री रही. इलेक्ट्रानिक गैजेट्स में टैबलेट, नोट पैड व लैपटॉप आदि के भी नये व सस्ते रेंज बाजार में धनतेरस पर मांग रही. मोबाइल दुकानदार ने बताया कि उनके यहां सैमसंग के साथ 5जी सेटों में अन्य कंपनी के मोबाइल सेटों की अच्छी खासी बिक्री रही. इसके साथ ही लैपटॉप की भी खूब बिक्री हुई. # सदाबहार रहा है बर्तन बाजार धनतेरस पर बर्तन का बाजार सदाबहार रहता है. इस बार भी शहर का स्टूवरगंज, स्टेशन रोड, दुर्गा पड़ाव बाजार बर्तनों से पट गया था. पीतल व कांसे के बर्तनों का पारंपरिक डिमांड अब कम हुइ्र है. वहीं, इंडक्शन कुकर, नान-स्टिक बर्तन, मल्टी बर्नर गैस चूल्हा व स्कूल टिफिन आदि के नये रेंज के अलावा इस बार डिजाइनर बर्तनों के नये रेंज की बाजार में खूब मांग रही. इसके साथ ही महिलाओं द्वारा झाड़ू की भी खूब खरीदारी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है