कार सवार अपराधियों ने युवक का किया अपहरण, बस स्टैंड में लाकर फेंका

स्थानीय थाना क्षेत्र के मुजान गांव से शनिवार की शाम कार और बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक का अपहरण करने के बाद हथियार के बल पर एटीएम कार्ड छीनकर 15 हजार रुपये की निकासी कर ली

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 8:25 PM

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के मुजान गांव से शनिवार की शाम कार और बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक का अपहरण करने के बाद हथियार के बल पर एटीएम कार्ड छीनकर 15 हजार रुपये की निकासी कर ली. इसके बाद युवक को भभुआ बस स्टैंड में छोड़ कर फरार हो गये. इस मामले में युवक द्वारा मोहनिया थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पीड़ित युवक मुजान गांव के मुमताज का 32 वर्षीय पुत्र शहनवाज बताया जाता है. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस युवक से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी रही. जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम करीब सात बजे बाइक व कार सवार अपराधी मुजान गांव के समीप से युवक शहनवाज को जबरन कार में बैठा लिये, जिसे टोल प्लाजा से पहले के रास्ते से भभुआ की तरफ ले गये. इस दौरान कार में युवक के साथ मारपीट कर एटीएम कार्ड छीन लिया. इसके बाद हथियार के बल पर जबरन पिन नंबर पूछा गया, नहीं बताने पर युवक के साथ मारपीट की गयी. इसमें युवक का एक हाथ भी फ्रैक्चर हो गया है. जब अपराधियों द्वारा हथियार दिखा कर गोली मारने की बात कही, तब युवक द्वारा एटीएम का पिन बता दिया गया, जिसके बाद युवक को भभुआ बस स्टैंड में फेंक कर फरार हो गये, जहां से युवक ऑटो पकड़ मोहनिया थाना आया. इसके बाद पुलिस द्वारा इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद युवक को रेफर किया गया है. # अपहरण की सूचना पर तीन घंटे तक पुलिस रही परेशान मोहनिया के मुजान गांव निवासी शहनवाज के अपहरण की सूचना उसके पिता द्वारा पुलिस को दी गयी. इसकी सूचना पर थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस अधिकारी हरकत में आ गये हैं. सूचना पर मुजान गांव पहुंच घटना की जानकारी ली गयी, जिसके बाद मोहनिया से जुड़ी सभी सड़कों पर वाहन चेकिंग अभियान रात में शुरू कर दिया गया. घटना के करीब तीन घंटे तक पुलिस गश्त लगाती रही. करीब 10:30 बजे युवक जब मोहनिया थाना पहुंचा, तब जाकर मोहनिया पुलिस ने राहत की सांस ली. ऐसे में अभी पांच दिन पहले हुए शिक्षक गोलीकांड का उद्भेदन ही नहीं हुआ कि अपराधियों ने अपहरण कांड का अंजाम दे पुलिस प्रशासन को सीधी चुनौती देने का काम किया है. संयोग अच्छा था कि मारपीट व एटीएम कार्ड छीन कर युवक को छोड़ दिया गया, जिससे मोहनिया पुलिस ने राहत की सांस ली है. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया मुजान गांव के एक युवक काे जबरन कार सवार अपराधी अपने साथ ले गये थे, जिससे एटीएम कार्ड छीन कर उसका पिन नंबर पूछ कर 15 हजार रुपये की निकासी की हैं. उसे चोट भी आयी है ,जिसका इलाज अस्पताल में कराया गया. युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version