16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच पर खड़े ट्रक में टकरायी कार

कैमूर न्यूज : एक महिला की मौत, तीन लोग घायल, सभी एक ही परिवार के

कैमूर न्यूज : एक महिला की मौत, तीन लोग घायल, सभी एक ही परिवार के

कुदरा कैमूर.

स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच 2 पर चिलबिली गांव के समीप बुधवार को खड़े ट्रक में कार टकरा गयी, जिसमें एक महिला की मौत हो गयी. साथ ही कार सवार एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए कुदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद दो लोगों को भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन, स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. मृतक व घायल सभी एक ही परिवार के बताये जाते हैं. मृतका रोहणी उपाध्याय (60 वर्ष) पति अरुण उपाध्याय है. वहीं घायलों में अजित उपाध्याय पिता माधव उपध्याय, माधुरी उपाध्याय पति अमित उपध्याय, अरुण उपाध्याय पिता माधव उपाध्याय शामिल हैं. सभी मृतक और घायल यूपी के गाजीपुर जिला स्थित गहमर थाना के गदाईपुर गांव के निवासी हैं.

जानकारी के अनुसार, एक ही परिवार के चार लोग पिंडदान के लिए गया गये थे, जहां से पिंडदान कर घर वापस लौट रहे थे कि इसी दौरान बुधवार की शाम कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव के समीप एनएच टू पर खड़े एक ट्रक में पीछे से कार जा टकरायी, जिसमें सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर, दुर्घटना के सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दो की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. सदर अस्पताल से भी दोनों लोगों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, जबकि एक घायल का इलाज कुदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

पिंडदान कर लौट रहे थे घर

यूपी के गाजीपुर जिले के गहमर थाना स्थित गदाइपुर गांव निवासी एक ही परिवार के चार लोग कार से गया पिंडदान के लिए गये थे, जहां से विधि-विधान से फल्गु नदी के किनारे पिंडदान कर सभी लोग घर वापस लौट रहे थे कि सड़क किनारे खड़े ट्रक में कार जा टकरायी, जिसमें कार के आगे का भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. महिला कार में आगे बैठी थी, जिससे दुर्घटना के बाद महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक और घायल एक ही परिवार के हैं, जिनमें आपस में पति-पत्नी, भाई व गोतनी हैं.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

इस संबंध में कुदरा थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि कुदरा के चिलबिली के पास एक खड़े ट्रक में कार की टक्कर हो जाने से एक महिला की मौत हो गयी है. साथ ही कार सवार तीन लोग घायल हो गये हैं. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने के बाद दो की स्थिति गंभीर देखते हुए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई सहित आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें