कौड़ीराम के पास अनियंत्रित कार पानी भरे पुल में पलटी, चालक की मौत

नीय थाना क्षेत्र के कौड़ीराम गांव के समीप एनएच टू पर गुरुवार की देर रात पानी भरे पुल में अनियंत्रित कार पलटने से कार चालक की पानी में डूबकर दर्दनाक मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 8:33 PM

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के कौड़ीराम गांव के समीप एनएच टू पर गुरुवार की देर रात पानी भरे पुल में अनियंत्रित कार पलटने से कार चालक की पानी में डूबकर दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक चालक कोडरमा जिला के तिलैया डैम थाना क्षेत्र अंतर्गत काको गांव निवासी सूरज यादव के 28 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार यादव बताये जाते हैं. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, सनोज अपने एक दोस्त के साथ कार लेकर अपने गांव से मुंबई जा रहा था, तभी कौड़ीराम गांव के पास एनएच टू पर अनियंत्रित कार पानी भरे पुल में जाकर पलट गयी, जहां चालक की घटना स्थल पर ही पानी में डूबने से मौत हो गयी. जबकि, साथ में रहा कार सवार अथक प्रयास कर कार से बाहर निकल गया, जिससे उसकी जान बच गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया. # दुर्घटना के बाद एनएचएआइ ने करायी बैरिकेडिंग थाना क्षेत्र के कौड़ीराम गांव के समीप एनएच टू पर सर्विस सड़क और एनएच टू के लिए पुल बना है. यहां अनियंत्रित कार दोनों पुल की खाली जगह में घुस गयी, जिससे पानी भरे पुल में डूबने से कार चालक की दर्दनाक मौत हो गयी. इधर, दुर्घटना के बाद पहुंची पुलिस व एनएचएआई द्वारा दुर्घटनाग्रस्त कार को कीरान की मदद से बाहर निकाला गया, जिसके बाद अब एनएचएआई द्वारा वहां बैरिकेडिंग कर दिया गया है. # क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कौड़ीराम गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पानी भरे पुल में पलटने से चालक की मौत हो गयी है, जिसके शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version