पिटाई मामले में जिला पर्षद अध्यक्ष के पति सहित छह पर प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के इसरी गांव में सरकारी ट्यूबवेल से खेतों के पटवन के लिए पानी को लेकर हुए विवाद में पीड़ित संदीप सिंह द्वारा स्थानीय थाने में जिला पर्षद अध्यक्ष रिंकी सिंह के पति बंटी सिंह सहित छह लोगों पर खेतों में दौड़ा-दौड़ा कर जान मारने का प्रयास करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 8:55 PM

रामगढ़. थाना क्षेत्र के इसरी गांव में सरकारी ट्यूबवेल से खेतों के पटवन के लिए पानी को लेकर हुए विवाद में पीड़ित संदीप सिंह द्वारा स्थानीय थाने में जिला पर्षद अध्यक्ष रिंकी सिंह के पति बंटी सिंह सहित छह लोगों पर खेतों में दौड़ा-दौड़ा कर जान मारने का प्रयास करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उक्त मामले में थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद द्वारा प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक आरोपित महेंद्र मुसहर उर्फ नरही मुसहर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है. थाने को दिये आवेदन में इसरी गांव के रहने वाले 27 वर्षीय संदीप सिंह पिता स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि एक माह पूर्व सरकारी ट्यूबवेल से पानी लेने के लिए बंटी सिंह के दरवाजे पर गया था, जिसपर उन्होंने पानी देने से मना किया. खेतों के पटवन के लिए ट्यूबवेल का पानी खोलने पर बंटी ने मोबाइल पर काफी गाली गलौज किया, जिसकी रिकार्डिंग मेरे पास उपलब्ध है. शुक्रवार को ट्यूबवेल का पानी खोल रखे थे, जिसको लेकर बंटी सिंह खेत पर पहुंच गाली-गलौज व जान मारने की धमकी देते हुए अपने मैनेजर बलिस्टर बिंद, ड्राइवर सूरज कुशवाहा, रसोइया मटरू दर्जी व खेतों में काम कराने वाला महेंद्र मुसहर उर्फ नरही मुसहर व जिला पर्षद अध्यक्ष के बॉडीगार्ड शक्ति सिंह द्वारा लोहे के राड, लाठी, डंडे से मुझे खेत में दौड़ा-दौड़ा कर पिटवाया गया, जिसकी वीडियो रिकार्डिंग मेरे पास है. साथ ही पीड़ित ने कहा है कि बंटी सिंह ने धमकी दी, अगर थाने में केस करोगे तो तुम्हारे ऊपर अपने बनिहार से कहकर एससी-एसटी का केस दर्ज करवा देंगे. बहरहाल, उक्त मामले में पुलिस कांड संख्या 244/24 के तहत विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा है. बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. दरअसल, सरकारी ट्यूबवेल के पानी से खेतों के पटवन को लेकर हुए विवाद के बाद पीड़ित को खेतों में दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो के साथ जिला पर्षद अध्यक्ष के पति बंटी सिंह व पीड़ित के बीच गाली गलौज का आडियो भी सोशल साइट पर वायरल होता रहा, जिस पर जिले के वरीय पदाधिकारी व स्थानीय प्रशासन द्वारा तेजी से कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की देर रात एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, वायरल हुए आडियो-वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष उक्त संबंध में थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने कहा पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, साथ ही अन्य की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version