राजस्व कर्मचारी से मारपीट में तैयब खान पर केस दर्ज

राजस्व कर्मचारी के साथ मारपीट करने व सरकारी काम को बाधित करने की प्राथमिक चांद थाने में सुजीत कुमार के आवेदन पर दर्ज की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 8:58 PM

भभुआ कार्यालय. शुक्रवार को चांद अंचल कार्यालय परिसर में राजस्व कर्मचारी सह सीआइ से मारपीट मामले में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खां के साला हसरेव के कमरुद्दीन खान के पुत्र तैयब खान सहित चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उक्त प्राथमिकी राजस्व कर्मचारी सुजीत कुमार द्वारा दर्ज करायी गयी है. इसमें बताया है कि शुक्रवार को राजस्व कर्मचारी सुजीत कुमार अंचल कार्यालय चांद में बैठकर काम कर रहे थे, तभी तैयब खान ने फोन कर उन्हें बाहर बुलाया व गलत परिमार्जन का आरोप लगाते हुए तैयब खान व उनके साथ मौजूद चार-पांच अन्य लोगों द्वारा मारपीट करते हुए हमला बोल दिया गया. इसमें उसे गंभीर अंदरूनी चोटें आ गयी हैं. उक्त मामले में राजस्व कर्मचारी के साथ मारपीट करने व सरकारी काम को बाधित करने की प्राथमिक चांद थाने में सुजीत कुमार के आवेदन पर दर्ज की गयी. हसरेव के कमरुद्दीन खान के पुत्र तैयब खान चैनपुर से विधायक व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खां के साले हैं. = घटना से आक्रोशित राजस्व कर्मचारियों ने किया कामकाज ठप चांद के राजस्व कर्मचारी सुजीत कुमार के साथ मारपीट के मामले में जिलेभर के राजस्व कर्मचारी ने घटना से आक्रोशित होकर कामकाज को ठप कर दिया है. जिलेभर के राजस्व कर्मचारी कामकाज पूरी तरह से ठप करते हुए चांद अंचल कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गये. वहीं, उनके साथ चांद प्रखंड में कार्यरत सभी विभाग के कर्मी भी धरने पर बैठ गये. इधर, राजस्व कर्मचारी के समर्थन में भभुआ, दुर्गावती, चैनपुर, कुदरा सहित अन्य प्रखंड के राजस्व कर्मचारियों द्वारा अंचलाधिकारी को चांद में राजस्व कर्मचारी के साथ घटित घटना के विरोध में कामकाज नहीं व धरना में शामिल होने चांद जाने का पत्र दिया है. शनिवार को जिले भर के अंचलों में अंचल से जुड़ा काम पूरी तरह से राजस्व कर्मचारियों के कामकाज ठप करने के कारण बंद रहा. = गिरफ्तारी तक धरना-प्रदर्शन रहेगा जारी धरने पर बैठे राजस्व कर्मचारियों ने कहा कि जिस तरह की घटना शुक्रवार को बगैर किसी गलती के राजस्व कर्मचारी सुजीत कुमार के साथ घटित हुई है, यह काफी निंदनीय है. इस तरह की घटना से कोई भी राजस्व कर्मचारी सुरक्षित नहीं है. नियमानुसार काम करने के बावजूद अंचल कार्यालय परिसर में घुसकर राजस्व कर्मचारियों के साथ मारपीट की जा रही है, इस घटना से हम सभी राजस्व कर्मचारी काफी डरे और सहमे हुए हैं. हमारी मांग है कि जब तक मारपीट करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है, तब तक यह धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. = क्या कहते हैं मंत्री जाम खान मंत्री जमा खां से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उक्त घटना की जानकारी हमें नहीं है. अगर किसी कर्मी के साथ मारपीट की घटना हुई है तो यह पूरी तरह से गलत है. हमारा रिश्तेदार हो या कोई और इसे किसी भी परिस्थिति में सही नहीं ठहराया जा सकता है. कोई भी गलती करेगा, तो उसे मामले में कानून अपना काम करेगा. वहीं, दूसरी तरफ यह भी देखा जाना चाहिए कि आम जनता के साथ भी किसी भी परिस्थिति में काेई भी कर्मी गलत या परेशान न करे, क्योंकि प्राय गरीब आम लोगों द्वारा हर अंचल से राजस्व कर्मचारियों द्वारा बड़े पैमाने पर गड़बड़ी किये जाने की शिकायत मिलती रहती है. राजस्व कर्मियों की गड़बड़ी से परेशान लोग मेरे यहां प्रतिदिन शिकायत लेकर पंहुचते हैं. ऐसे में अगर कोई राजस्व कर्मचारी भी दोषी है, तो उसकी जांच कर जनता के हितों का ख्याल रखते हुए उन पर भी नियम संगत कार्रवाई करनी चाहिए. कर्मचारी हो या मेरा रिश्तेदार जो भी दोषी हो जांच करा प्रशासन निष्पक्ष रूप से कार्रवाई करे, क्योंकि हम सभी जनता के ही सेवक है और आम लोगों के हितों के साथ किसी भी परिस्थिति में समझौता नहीं किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version