भभुआ सदर. पिछले एक मई को भभुआ थाना क्षेत्र के बिठवार गांव निवासी एक फल व्यवसायी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में गोली लगने से घायल फिरोज अंसारी के पिता बिठवार गांव निवासी नसरुद्दीन अंसारी ने एफआइआर दर्ज कराते हुए बताया है कि उनका बेटा फिरोज एक तारीख को 10 बजे दिन में फल बेचकर डोभरी से खनाव गांव की ओर आ रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश पीछे से आये और उसके बेटे को गोली मार दी गयी. बांह में गोली लगने से घायल फिरोज शोर मचाता जब खनाव गांव की ओर भागने लगा, तो आरोपित भाग निकले. उसके बेटे को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहां काफी दिन उसका इलाज चला, तब जाकर उसकी जान बच सकी. इधर, इस मामले में थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है