आकाशीय बिजली गिरने से पशुपालक के साथ तीन भैसों की मौत, बधार मे चरा रहे थे पशु

Kaimur News: कैमूर में अधौरा थाना क्षेत्र के सिमरिया सिवाना की बगल में अधौरा गांव के एक पशुपालक स्वर्गीय विश्वनाथ यादव के पुत्र रामकृत यादव उम्र 46 वर्ष की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 10:44 AM

Kaimur News: कैमूर में अधौरा थाना क्षेत्र के सिमरिया सिवाना की बगल में अधौरा गांव के एक पशुपालक स्वर्गीय विश्वनाथ यादव के पुत्र रामकृत यादव उम्र 46 वर्ष की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सिमरिया बधार में वह भैंस चरा रहे थे, उनके साथ और पशुपालक भी थे.

पशुपालक के साथ तीन भैसों की मौत

वहां अधिक वर्षा होने व गरज से आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर तीन भैंसों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, साथ ही पशुपालक भी बुरी तरह घायल होकर गिर पड़ा, जिसे देख अन्य पशुपालकों द्वारा आनन फानन में घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधौरा इलाज के लिए पहुंचाया गया, जिसे डॉक्टर ने जांच में मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें सुपौल में घर के बाहर बैठे मछली ब्यवसायी की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

पशुपालक के तीन लड़के व एक लड़की है. इधर, घर वालों का रो-रोका बुरा हाल है, जैसे ही गांव के लोगों को जानकारी मिली अस्पताल परिसर से लेकर थाना गेट के बाहर तक काफी भड़ जुट गयी. पशुपालक अत्यंत गरीब परिवार का था, जो दूसरे की भैंस चरा व मेहनत मजदूरी कर अपना व परिवार का जीवन यापन करते थे.

यह भी पढ़ें: भागलपुर के नवगछिया में बाइक सवार युवक की हत्या, घात लगाए अपराधियों ने कनपट्टी में मारी गोली

Next Article

Exit mobile version