भभुआ शहर. आगामी दुर्गापूजा के त्योहार को आपसी भाईचारे व सद्भावना के साथ मनाये जाने को लेकर गुरुवार को भभुआ सदर थाने में अनुमंडल क्षेत्र की शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम विजय कुमार व एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने की. बैठक के दौरान उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम व एसडीपीओ ने उनसे भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जैसे आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ भभुआ वासी अन्य पर्व व त्योहार मनाते है उसी प्रकार से सभी मिलकर हमलोग एकता के साथ दशहरा भी मनायेंगे. बैठक के दौरान अश्लील गीत बजाने पर प्रतिबंध, हथियार लेकर चलने पर मनाही, आंतरिक व्यवस्था के लिए बेहतर व्यवस्था, प्रत्येक शिफ्ट में वालंटियर्स की तैनाती करने का निर्देश दिया गया. एसडीपीओ ने कहा कि,दुर्गापूजा के दौरान पुलिस पूरी तरह से चौकस और हरेक गतिविधि पर नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि पूजा त्योहार के दौरान कही से भी किसी पूजा समिति के लोगो को अशांति फैलाने या किसी प्रकार की असुविधा आने पर वह तत्काल ही पुलिस से शिकायत कर सकते है. बैठक में एसडीपीओ ने कहा कि पंडाल में महिला पुरुषों के लिए अलग अलग रास्ता बनाया जाना चाहिए. बैठक के दौरान पूजा समिति के सदस्यों से आयोजन में आ रही दिक्कतों पर अधिकारियों के समक्ष बात रखने को कहा. इसके बाद पूजा समिति के सदस्यों ने बारी बारी से अपनी बातों को रखा. सदस्यों ने शहर में पेयजल की समस्या व हैंडपंप खराब रहने के अलावे साफ सफाई कराने की बात कही. अधिकारियों ने बताया कि पूजा में डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. बैठक के दौरान डीसीएलआर अनुपम, नगर पर्षद भभुआ के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय, नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित काफी संख्या में समिति के लोग व अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है