आपसी भाईचारे व सामाजिक सद्भावना के साथ मनाएं त्योहार : डीएम

सरस्वती पूजा के त्योहार को लेकर भभुआ शहर और उसके आस-पास के पूरे इलाके में जिला व पुलिस प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 9:01 PM
an image

भभुआ सदर. सरस्वती पूजा के त्योहार को लेकर भभुआ शहर और उसके आस-पास के पूरे इलाके में जिला व पुलिस प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. शहर में जिला पुलिस फुल एक्शन में दिख रही है. सरस्वती पूजा को लेकर आम लोगों में सुरक्षा व्यवस्था के प्रति विश्वास उत्पन्न करने के उद्देश्य से शुक्रवार को डीएम सावन कुमार और एसपी हरिमोहन शुक्ला के द्वारा पूरे लाव लश्कर के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च सदर थाना से प्रारंभ होकर कचहरी रोड, एकता चौक, पश्चिम बाजार, सीवों चौक, गुरुद्वारा रोड, महावीर मंदिर, नवाबी मुहल्ला, पुराना थाना चौक, सब्जी मंडी, जेपी व पटेल चौक, छावनी मुहल्ला आदि नगर क्षेत्र इलाकों से होते हुए अंत में वापस थाना परिसर पहुंचा. फ्लैग मार्च में डीएम व एसपी के अलावा एसडीएम विजय कुमार, एसडीपीओ शिवशंकर कुमार, नगर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व महिला और पुरुष जवान शामिल हुए. शहर में निकले फ्लैग मार्च के दौरान भी डीएम सावन कुमार ने कहा कि आपसी भाईचारे और सद्भावना के साथ पर्व मनाना हम सब की जिम्मेदारी है. शहर में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा मनाने के लिए प्रशासन द्वारा नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस दौरान किसी जाति, धर्म या भावना को उकसाने वाले नारे अथवा प्रदर्शन नहीं किये जायेगे. प्रशासन द्वारा लोगों में सुरक्षा के प्रति विश्वास जगाने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा का त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि यहां के लोग शांति प्रिय हैं और सदैव आपसी प्रेम व मिल्लत के साथ प्रत्येक त्योहार मनाते आये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version