मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में सिजेरियन डिलिवरी शुरू
स्थानीय अनुमंडल क्षेत्र के गरीब लोगों को सिजेरियन डिलिवरी के लिए जेब ढीली करने के साथ अब निजी अस्पताल का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब अनुमंडलीय अस्पताल में सिजेरियन डिलिवरी शुरू किया गया है,
मोहनिया शहर. स्थानीय अनुमंडल क्षेत्र के गरीब लोगों को सिजेरियन डिलिवरी के लिए जेब ढीली करने के साथ अब निजी अस्पताल का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब अनुमंडलीय अस्पताल में सिजेरियन डिलिवरी शुरू किया गया है, जिसमें पहले दिन एक महिला का सिजेरियन डिलिवरी कराया गया. अनुमंडलीय अस्पताल में कई माह से सिजेरियन डिलिवरी की मांग पर विभाग के निर्देश पर नवरात्र के पहले दिन गुरुवार से सिजेरियन डिलिवरी शुरू की गयी. अनुमंडलीय अस्पताल में अब नॉर्मल के साथ सिजेरियन से डिलिवरी होगा. ताकि गरीब लोगों को इसका लाभ मिल सके. इसके पहले केवल जिले के सदर अस्पताल में ही सिजेरियन से डिलिवरी होता था. इस दौरान मोहनिया विधायक संगीता कुमारी, प्रभारी सीएस डॉ एसके माझी, डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विजय सिंह सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में सिजेरियन डिलिवरी की शुरुआत की गयी. अनुमंडलीय अस्पताल में सिजेरियन डिलिवरी के लिए मोहनिया विधायक संगीता कुमारी द्वारा काफी पहले से ही पहल की जा रही थी. उन्होंने बताया मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के गरीब लोग सिजेरियन डिलिवरी के लिए निजी अस्पताल में पैसा खर्च करते थे. इसे देखते हुए सिजेरियन डिलिवरी के लिए मेरे द्वारा लगातार मांग की जा रही थी, जिसके आलोक में नवरात्र के पहले दिन सिजेरियन डिलिवरी मोहनिया अस्पताल में शुरू हुआ, जिससे काफी खुशी हो रही है. अनुमंडलीय अस्पताल में सिजेरियन डिलिवरी की शुरूआत रामगढ़ के बंदीपुर गांव निवासी संजीव गुप्ता की 21 वर्षीय पत्नी राधिका देवी से की गयी. महिला रधिया देवी डिलिवरी के लिए रेफरल अस्पताल रामगढ़ गयी थी, जहां से मोहनिया रेफर किया गया था. यहां स्वास्थ्य जांच सही पाये जाने के बाद सिजेरियन डिलिवरी कराया गया. # दो महिला डॉक्टरों ने कराया पहला सिजेरियन डिलिवरी अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को शुरू सिजेरियन डिलिवरी के दौरान भभुआ से सर्जन महिला डॉ किरण सिंह व मोहनिया अस्पताल में प्रतिनियुक्त डॉ अन्नू कुमारी की उपस्थिति में सिजेरियन डिलिवरी किया गया. जबकि, एनेस्थीसिया के प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे डॉ संदीप कुमार भी उपस्थित थे. सिजेरियन डिलिवरी दौरान किसी तरह की परेशानी न हो, इसको लेकर विभाग द्वारा भभुआ से डॉ किरण सिंह को भी बुलाया गया था, जिनकी देखरेख में सिजेरियन डिलेवरी दोनों महिला डॉक्टर द्वारा किया गया. # सिजेरियन डिलेवरी के लिए डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति अनुमंडलीय अस्पताल में सिजेरियन डिलिवरी को लेकर विभाग द्वारा डॉ अनु कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके साथ ही अस्पताल के एक डॉक्टर को एनेस्थीसिया के प्रशिक्षण के लिए पटना भेजा गया था, जो अस्पताल के डॉ संदीप कुमार द्वारा प्रशिक्षण लेकर आये हैं. # सिजेरियन डिलेवरी में जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार से शुरू सिजेरियन डिलिवरी में जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रहे. महिला मरीज राधिका गुप्ता के सिजेरियन से डिलिवरी के दौरान लड़का हुआ, जिससे परिजन काफी खुश दिखे. मालूम हो कि अस्पताल में पहली बार शुरू सिजेरियन डिलिवरी के लिए भभुआ से एंबुलेंस भेज खून मंगवाया गया, ताकि किसी प्रकार की कोई कमी न हो, इधर नवरात्र के पहले दिन शुरू सिजेरियन डिलिवरी पूरी तरह से सफल रहा, जिससे डॉक्टरों की टीम के साथ सीएस भी काफी खुश दिखे. # क्या कहते हैं प्रभारी सीएस# इस संबंध में प्रभारी सीएस डॉ एसके मांझी ने बताया मोहनिया अस्पताल में गुरुवार से सिजेरियन डिलेवरी शुरू किया गया. पहले दिन एक महिला का सिजेरियन डिलिवरी कराया गया. इस दौरान सदर अस्पताल की डॉक्टर किरण सिंह व मोहनिया अस्पताल में प्रतिनियुक्त डॉ अन्नू कुमारी द्वारा सिजेरियन डिलिवरी कराया गया. आज के बाद अब सदर अस्पताल के साथ अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया में भी सिजेरियन डिलिवरी होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है