अनुमंडलीय अस्पताल में अब शुरू होगा सिजेरियन से डिलिवरी

स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में अब नॉर्मल डिलिवरी के साथ अब सिजेरियन से भी डिलिवरी शुरू हो जायेगा, ताकि गरीब लोगों को भी इसका लाभ मिल सके. इसके पहले केवल जिले के सदर अस्पताल में ही सिजेरियन से डिलिवरी की सुविधा थी. इसके बाद अब मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में भी सिजेरियन से डिलिवरी शुरू किया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:01 PM

मोहनिया शहर. स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में अब नॉर्मल डिलिवरी के साथ अब सिजेरियन से भी डिलिवरी शुरू हो जायेगा, ताकि गरीब लोगों को भी इसका लाभ मिल सके. इसके पहले केवल जिले के सदर अस्पताल में ही सिजेरियन से डिलिवरी की सुविधा थी. इसके बाद अब मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में भी सिजेरियन से डिलिवरी शुरू किया जायेगा. इसको लेकर मंगलवार को प्रभारी सीएस डॉ एसके मांझी द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में उपलब्ध व्यवस्था का जायजा लिया गया. इसके साथ ही अस्पताल कर्मियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश भी दिये गये हैं. मालूम हो कि अनुमंडलीय अस्पताल में सिजेरियन से डिलिवरी कराने के लिए विभाग द्वारा एक महिला डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है, जिसके साथ ही पटना से एनेस्थीसिया का प्रशिक्षण लेकर एक डॉक्टर भी हाल में ही लौटे हैं. ऐसे में सिजेरियन डिलिवरी के लिए ऑपरेशन थियेटर से लेकर अन्य प्रकार के व्यवस्था की तैयारी में अस्पताल प्रशासन जुटा हुआ है, ताकि जल्द से जल्द अनुमंडलीय अस्पताल में सिजेरियन से भी डिलिवरी शुरू किया जा सके. इधर, विभाग के निर्देश पर मंगलवार को प्रभारी सीएस डॉ एसके माझी, डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल सहित अन्य लोग अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां अस्पताल के मरीजों को मिलने वाली सभी सुविधाओं का जायजा लिया गया. इसके साथ ही सिजेरियन से डिलिवरी को लेकर अस्पताल में स्थित ऑपरेशन थियेटर का हाल जाना. इसके बाद सभागार में अस्पताल के सभी एएनएम कर्मी के साथ मासिक बैठक की गयी, जिसमें प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गयी. साथ ही कहा कि जिस एएनएम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं होगा, उन पर कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान अस्पताल में शुरू होने वाले सिजेरियन डिलिवरी पर चर्चा की गयी. # सिजेरियन डिलिवरी के लिए महिला डॉक्टर का किया गया प्रतिनियुक्ति मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में सिजेरियन डिलिवरी बहुत जल्द शुरू किया जायेगा, जिसको लेकर विभाग द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में सिजेरियन से डिलिवरी कराने के लिए डॉ अनु कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके साथ ही अस्पताल के एक डॉक्टर को एनेस्थीसिया के प्रशिक्षण के लिए पटना भेजा गया था, जहां अस्पताल के डॉ संदीप कुमार प्रशिक्षण लेकर वापस भी लौट आये है. ऐसे में अब बहुत जल्द अनुमंडलीय अस्पताल में सिजेरियन से डिलिवरी शुरू कर दिया जायेगा. # सिजेरियन डिलिवरी शुरू होने से गरीबों को मिलेगा विशेष लाभ अनुमंडलीय अस्पताल के अंतर्गत पांच प्रखंड हैं. यहां जिले के सदर अस्पताल को छोड़ कहीं भी सिजेरियन से डिलिवरी नहीं होती है. ऐसे में अनुमंडल क्षेत्र के गरीब मरीजों को निजी अस्पताल में काफी पैसा खर्च कर सिजेरियन डिलिवरी कराने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा. इससे अब मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में ही सिजेरियन डिलिवरी शुरू हो जाने के बाद गरीब मरीजों को इससे काफी लाभ मिलेगा. विभाग का लक्ष्य है कि महीने में कम से कम पांच सिजेरियन डिलिवरी की सुविधा जरूरत पड़ने पर लोगों को उपलब्ध करायी जाये. # क्या कहते हैं प्रभारी सीएस इस संबंध में प्रभारी सीएस डॉ एसके माझी ने बताया मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के सभी एएनएम के साथ मासिक बैठक की गयी, जिसमें सभी तरह की रिपोर्ट की समीक्षा की गयी. साथ ही कहा जिनका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं होगा, उनपर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही बताया अनुमंडलीय अस्पताल में बहुत जल्द सिजेरियन डिलिवरी शुरू कर दी जायेगी, जिसपर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही यहां एक महिला डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version