दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर पलटी कार, चैनपुर के युवक की हुई मौत

कैमूर न्यूज : दोस्तों के साथ जम्मू घूम कर घर लौट रहे युवक की कार आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 10:52 PM

कैमूर न्यूज : दोस्तों के साथ जम्मू घूम कर घर लौट रहे युवक की कार आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त

चैनपुर.

दिल्ली से घर लौट रहे चैनपुर थाना क्षेत्र के इसिया गांव के एक युवक की यूपी के आगरा के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. इस घटना की सूचना गांव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना के मिलते ही परिजन आगरा के लिए रवाना हो गये. मृत युवक इसिया गांव निवासी मीरा सिंह का 25 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय सिंह बताया जाता है. पता चला है कि मृत्युंजय सिंह अपने दिल्ली ही रहता था, जहां से वह कुछ दिनों के लिए घर लौट रहा था. घर लौटने के दौरान दिल्ली आगरा एक्सप्रेसवे पर जब वह आगरा के नजदीक पहुंचा, तो अचानक उसकी हुंडई कार का टायर फट गया. टायर फटने के बाद उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और एक्सप्रेसवे पर ही पलट गयी और दूर तक घिसटती चली गयी. इस दुर्घटना के बाद कार के परखच्चे उड़ गये, जिससे उसमें सवार मृत्युंजय सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे एसिया गांव में मातम पसर गया, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आगरा, पुलिस की ओर से घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. इसके बाद परिजन तत्काल आगरा के लिए रवाना हो गये.

गाइड का करता था कार्य

गांव वालों ने बताया कि मृत्युंजय सिंह दिल्ली में ही रहता था और उसका ट्रैवलिंग का कार्य था. विदेश से आने वाले टूरिस्ट के लिए गाइड का भी काम करता था और उन्हें घूमने के लिए गाड़ियां भी उपलब्ध कराता था. ग्रामीणों ने बताया कि वह कई भाषाओं का जानकार था और विदेशों से आने वाले टूरिस्ट से वह बात कर अपनी गाड़ी से भी टूरिस्ट को घुमाने का कार्य करता था. गांव वालों ने बताया कि काफी कम दिनों में ही अपनी मेहनत से वह परिवार का सारा बोझ अपने कंधों पर उठा लिया था. इस दुर्घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version