15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांद के युवक की ट्रेन से कटकर मौत

A young man from Chand village died after being hit by a train in Chandauli under the block

चांद. प्रखंड अंतर्गत चांद गांव के एक युवक की चंदौली में ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. मृत व्यक्ति की पहचान चांद गांव के जमुना चौहान के रूप में की गयी है. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि जमुना चौहान शनिवार की शाम को मुगलसराय के लिए प्रस्थान किये थे, मुगलसराय में भी उनका घर है व रहन सहन वही रहता है. जबकि, उनका परिवार चांद में रहता है. रविवार की सुबह में उनके परिजनों के मोबाइल पर फोन आया कि जमुना चौहान की चंदौली में ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है. घटना की सूचना मिलते ही उनके परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया और गांव से काफी संख्या में लोग चंदौली पहुंचे, जहां ट्रेन से कटकर उनका शव क्षत-विक्षत हो गया था. शव को उनके परिजनों द्वारा चांद लाया गया, जहां शव पहुंचते ही करुण चीत्कार होने लगी. हादसे के कारण का पता नहीं चला है, हालांकि लोगों में इस बात को लेकर कई तरह के अनुमान लगाये जा रहे थे. उनके परिजनों ने बताया कि जमुना चौहान को दो लड़के और दो लड़की हैं. जमुना चौहान की उम्र लगभग 42 वर्ष बतायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें