19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत परिमार्जन करने के आरोप में चांद के सीआइ को ऑफिस में ही पीटा

शुक्रवार की शाम लगभग 4:30 बजे चांद अंचल के सीआइ सुजीत कुमार को लोहदान पंचायत के हसरेंव के रहने वाले कुछ लोगों द्वारा अंचल कार्यालय परिसर में ही गलत परिमार्जन करने का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी गयी.

चांद. शुक्रवार की शाम लगभग 4:30 बजे चांद अंचल के सीआइ सुजीत कुमार को लोहदान पंचायत के हसरेंव के रहने वाले कुछ लोगों द्वारा अंचल कार्यालय परिसर में ही गलत परिमार्जन करने का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी गयी. सुजीत कुमार लोहतन पंचायत के राजस्व कर्मचारी भी हैं, जिस समय घटना घटी थी उसे समय चांद अंचल के अंचलाधिकारी व थानेदार भभुआ समाहरणालय में शांति समिति की बैठक में आये हुए थे. घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल सभी लोग चांद पहुंचे और खबर लिखे जाने तक सीआइ सुजीत कुमार सहित अन्य राजस्व कर्मचारियों के साथ घटना को लेकर बैठक की जा रही थी. जानकारी के अनुसार, चांद अंचल की लोहदन पंचायत के हसरेंव के लोग गलत परिमार्जन की शिकायत लेकर शुक्रवार को अंचल कार्यालय आये थे. उन्होंने राजस्व कर्मचारी सह सीआइ सुजीत कुमार से कहा कि जब जमीन मेरे कब्जे में है, मैं उस पर खेती-बाड़ी कर रहा हूं, तो फिर जमीन को ऑनलाइन किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर कैसे चढ़ा दिया गया. राजस्व कर्मचारी द्वारा बताया गया कि रजिस्टर टू पर जिसका नाम था, उसी के नाम से जमीन को ऑनलाइन किया गया है. इसमें मेरे तरफ से कुछ भी नया नहीं किया गया है. इस बीच उक्त लोगों द्वारा रजिस्टर टू दिखाने की बात कही गयी, तो राजस्व कर्मचारी सुजीत कुमार द्वारा बताया गया कि सीओ साहब अभी नहीं है, उनके आने के बाद ही रजिस्टर टू दिखाया जा सकता है. इसी बात को लेकर बात बढ़ गयी और देखते ही देखते अंचल ऑफिस के बाहर परिसर में ही उक्त लोगों द्वारा राजस्व कर्मचारी सह सीआइ के साथ मारपीट शुरू कर दी गयी. राजस्व कर्मचारी सुजीत के साथ मारपीट की सूचना मिलने पर तत्काल चांद पुलिस मौके पर पहुंच गयी, जब तक पुलिस पहुंचती तब तक मारपीट करने वाले सभी लोग वहां से जा चुके थे. घटना की सूचना तत्काल सीओ को दी गयी. सीओ व थानेदार दोनों चल पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी सुजीत कुमार राजस्व कर्मचारी से प्राप्त की. खबर लिखे जाने पर राजस्व कर्मचारी के साथ अंचलाधिकारी व थानेदार की बैठक चल रही थी. बोले सीओ अंचलाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने बताया राजस्व कर्मचारी सह सीआइ सुजीत कुमार के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गयी है. गलत परिमार्जन करने का आरोप पूरी तरह से निराधार है. जमीन को ऑनलाइन रजिस्टर टू के ही आधार पर किया जाता है और जो रजिस्टर टू में दर्ज है उसी को ऑनलाइन किया गया .है इसमें राजस्व कर्मचारी की कोई गलती नहीं है. मामले में मारपीट करने वालों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. = क्या कहते हैं थानेदार थानेदार सतीश कुमार ने बताया मारपीट की सूचना मिलने पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी, जो भी आवेदन मिलेगा उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें