यात्रीगण ध्यान दें, नये वर्ष में दर्जनों ट्रेन के टाइम टेबल में किया गया बदलाव

यात्रीगण ध्यान दें, गया-डीडीयू मंड स्थित जिले के सभी स्टेशन पर नये वर्ष में कई ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 9:02 PM

मोहनिया शहर. यात्रीगण ध्यान दें, गया-डीडीयू मंड स्थित जिले के सभी स्टेशन पर नये वर्ष में कई ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. इसको लेकर रेलवे द्वारा सूची जारी कर जानकारी दिया गया है. जारी सूची में कैमूर जिले के भभुआ रोड स्टेशन सहित सभी स्टेशन पर एक जनवरी 2025 से कई ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. साथ ही बदले गये टाइम टेबल पर ही सभी ट्रेनों का परिचालन भी एक जनवरी से शुरू कर दिया गया है. भभुआ रोड स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के बदलाव किये गये टाइम टेबल -नयी दिल्ली-गया नयी दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस (प्रतिदिन) डाउन आगमन 0:04, अप आगमन 16:00 बजे. -कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस (डाउन-रवि, अप-सोम) डाउन आगमन 01:35, अप आगमन 15:35 बजे. -नयी दिल्ली-रांची-नयी दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस (डाउन-सोम, बुध शुक्र, अप-मंगल, बुध, डाउन आगमन 01:48 बजे, अप आगमन 0:40 बजे. -भावनगर-आसनसोल-भावनगर पारसनाथ एक्सप्रेस (डाउन-वृहस्पति, अप शुक्र) डाउन आगमन 3:15 बजे, अप 01:50 बजे. -जम्मूतवी-कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) डाउन आगमन 03:32 बजे, अप 23:32 बजे. -भभुआ-गया-पटना गया-भभुआ एक्सप्रेस (प्रतिदिन) डाउन 4:00 बजे, अप 23:55 बजे. -गोड्डा-दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस (डाउन मंगल, अप-बुध) डाउन आगमन 04:30 बजे. -डीडीयू-गया-डीडीयू मेमू (प्रतिदिन) डाउन आगमन 04:56 बजे, अप आगमन 21:50 बजे. -अजमेर-सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस (प्रतिदिन) डाउन आगमन 05:35 बजे, अप 08:23 बजे. -वाराणसी-आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस (प्रतिदिन) डाउन आगमन 06:37 बजे, अप आगमन 18:06 बजे. -आनंदविहार-गया- आनंदविहार गरीब रथ एक्सप्रेस (डाउन-रवि, अप-रवि) डाउन आगमन 06:55 बजे, अप आगमन 21:32 बजे. -हावड़ा-नयी दिल्ली- हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस (डाउन-मंगल, बुध, शनि, अप-बुध, वृहस्पति, डाउन आगमन 07:04 बजे, अप आगमन 16:36 बजे. -आनंदविहार-हटिया-आनंदविहार झारखंड एक्सप्रेस (डाउन-मंगल, शुक्र, रवि, अप-बुध, शुक्र, रवि) डाउन आगमन 07:36 बजे, अप आगमन 23:42 बजे. -लखनऊ-गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस वाया रायबरेली, प्रतापगढ़, जंघई, (डाउन-रवि, अप-रवि) डाउन आगमन 08:06 बजे, अप आगमन 20:54 बजे. -लखनऊ-गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस वाया सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, (डाउन-बुध, शुक्र अप-बुध शुक्र) डाउन आगमन 08:06 बजे, अप आगमन 21:20 बजे. -वाराणसी-बरकाकाना वाराणसी मेमू (प्रतिदिन) डाउन 09:20 बजे, अप आगमन 12:41 बजे. -नयी दिल्ली-पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (प्रतिदिन) आगमन डाउन 10:30 बजे, अप आगमन 15:24 बजे. -भभुआ-पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) डाउन आगमन 11:15 बजे, अप आगमन 10:10 बजे. -डीडीयू-डेहरी ऑन सोन डीडीयू मेमू (प्रतिदिन) डाउन आगमन 16:39 बजे, अप आगमन 10:55 बजे. -बनारस-संबलपुर-बनारस द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस (डाउन-सोम, वृहस्पति, अप-सोम, डाउन आगमन 17:20 बजे, अप आगमन 06:22 बजे. -बनारस-रांची-बनारस एक्सप्रेस (डाउन-मंगल, बुध, शुक्र, शनि, रवि, अप-मंगल, बुध, शुक्र, शनि, रवि) डाउन आगमन 17:20 बजे, अप आगमन 06:22 बजे. -योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (प्रतिदिन) डाउन आगमन 17:54 बजे, अप आगमन 07:24 बजे. -जोधपुर-हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस (डाउन-मंगल, बुध, शुक्र, शनि. अप-सोम, बुध, वृहस्पति, डाउन आगमन 19:00 बजे, अप आगमन 08:36 बजे. -बिकानेर-हावड़ा-बिकानेर एक्सप्रेस (डाउन-सोम, वृहस्पति, रवि, अप-मंगल, शुक्र, शनि) डाउन आगमन 19:00 बजे, अप आगमन 08:36 बजे. -भभुआ रोड-आरा-भभुआ रोड मेमू (प्रतिदिन) डाउन आगमन 21:10 बजे, अप आगमन 15:55 बजे. -चेन्नै-गया-चेन्नै एक्सप्रेस (डाउन-बुथ, अप-रवि) डाउन आगमन 20:22 बजे, अप आगमन 07:16 बजे. -ग्वालियर-हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस (डाउन-मंगल, शनि, अप-सोम, वृहस्पति) डाउन आगमन 20:56 बजे, अप आगमन 03:23 बजे. -मथुरा-हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस (डाउन-सोम, अप-शनि) डाउन आगमन 20:56 बजे, अप आगमन 03:23 बजे. -आगरा कैंट-हावड़ा-आगरा कैंट चंबल एक्सप्रेस (डाउन वृहस्पति, अप-बुध) डाउन आगमन 20:56 बजे, अप आगमन 03:23 बजे. -इंदौर-हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस (डाउन-बुध, शुक्र, रवि, अप-मंगल, शुक्र, रवि) डाउन आगमन 20:56 बजे, अप आगमन 03:23 बजे. -कालका-हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) डाउन आगमन 21:22 बजे, अप आगमन 07:05 बजे. -लोकमान्मृतिलक-रांची-लोकमान्मृतिलक एक्सप्रेस (डाउन-शनि, अप-वृहस्पति) डाउन आगमन 22:07 बजे, अप आगमन 05:04 बजे. -वाराणसी-राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस (प्रतिदिन) डाउन आगमन 22:30 बजे, अप आगमन 04:14 बजे. -फिरोजपुर कैंट-धनबाद फिरोजपुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस (प्रतिदिन) डाउन आगमन 22:31 बजे, अप आगमन 02:52 बजे. -आनंदविहार-पुरी-आनंदविहार नीलांचल एक्सप्रेस (डाउन-मंगल, शुक्र, रवि, अप-सोम, डाउन आगमन 23:24, अप आगमन 05:04 बजे. -छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-हावड़ा छत्रपति शिवाजी टर्मिनल कोलकाता मेल (प्रतिदिन) डाउन आगमन 23:36 बजे, अप आगमन 08:48 बजे. -अमृतसर-टाटा अमृतसर जलियांवालाबाग एक्सप्रेस (डाउन वृहस्पति, शनि, अप-मंगल, डाउन आगमन 11:24 बजे, अप आगमन 06:00 बजे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version