पटना मोड़ के अंडर पास खुलने के बाद ट्रैफिक नियम में बदलाव
कैमूर न्यूज : रामगढ़ रोड से भभुआ रोड में जाने वाले वाहन को पटना मोड़ से होकर जाना पड़ेगा
कैमूर न्यूज : रामगढ़ रोड से भभुआ रोड में जाने वाले वाहन को पटना मोड़ से होकर जाना पड़ेगा
मोहनिया शहर.
पटना मोड़ के अंडर पास खुल जाने के बाद अब ट्रैफिक के नियम में बदलाव किया गया है. अब चांदनी चौक से सीधे चार चक्का वाहन नहीं गुजर सकेंगे. अब पटना मोड़ के अंडर पास से होकर सर्विस सड़क होते चांदनी चौक पहुंचना होगा. मालूम हो कि मोहनिया के चांदनी चौक पर लग रहे जाम की समस्या अब समाप्त हो जायेगी. मंगलवार की देर शाम से पटना मोड़ के पास अंडर पास चालू होने के बाद अब ट्रैफिक नियम में बदलाव किया गया है. वनवे ट्रैफिक नियम के अंतर्गत अब भभुआ रोड से रामगढ़ जाने के लिए वाहन चालकों को थाना के समीप अंडर पास से होकर सर्विस सड़क होते रामगढ़ ओवरब्रिज के लिए जाना होगा. इसी तरह रामगढ़ से आने वाले वाहन भभुआ या वाराणसी जाने के लिए पटना मोड़ से होकर भभुआ रोड या सर्विस सड़क से होकर वाराणसी की तरफ जायेंगे. चांदनी चौक के ओवरब्रिज के नीचे से सीधे कोई भी वाहन नहीं गुजरेंगे. इससे वनवे नियम के चलते जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल जायेगी. बता दें कि चांदनी चौक पर जाम की समस्या आम बात सी हो गयी थी, जहां हमेशा जाम लग जाता था. इससे यातायात पुलिस के रहने के बावजूद भी लोग जाम की समस्या से परेशान रहते थे.क्या कहते हैं प्रभारी थाना अध्यक्ष
इस संबंध में मोहनिया यातायात थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष शिवजी पासवान ने बताया कि पटना मोड़ के अंडर पास चालू होने के बाद चांदनी चौक पर लग रहे जाम की समस्या से निजात मिलेगी. वनवे ट्रैफिक नियम पहले से ही लागू है. अब सभी वाहन पटना मोड़ के अंडर पास से ही होकर भभुआ रोड के लिये जायेंगे.पटना मोड़ के ओवरब्रिज का उत्तरी लेन चालू
मोहनिया शहर. स्थानीय शहर के पटना मोड़ के पास पिछले कई वर्षों से निर्माण हो रहे ओवरब्रिज के उत्तरी लेन को जाम की समस्या को देखते हुए बुधवार को चालू किया गया, जबकि दक्षिणी लेन को सात दिसंबर को चालू किया जायेगा. मालूम हो कि पटना मोड़ के आरओबी खुलने के बाद रॉन्ग साइड से वाहन आने व जर्जर डायवर्सन के कारण लगातार भीषण जाम लग रहा था. इसको लेकर प्रभात खबर में लगातार तस्वीर सहित खबर को प्रकाशित किया गया था. इधर, खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आयी सड़क निर्माण कंपनी की ओर से आनन-फानन में वैकल्पिक तौर पर फिलहाल ओवरब्रिज के उत्तरी लेन की सड़क को बुधवार को चालू कर दिया गया, जबकि दक्षिणी लेन को सात दिसंबर को चालू किया जायेगा. इससे फिलहाल सासाराम जाने वाले सभी वाहन अब ओवरब्रिज से होकर गुजरेंगे. बता दें कि मोहनिया पटना मोड़ के पास पिछले कई वर्षों से ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है. इसको लेकर दोनों तरफ डायवर्सन बनाया गया था. लेकिन, भारी वाहनों के परिचालन के कारण दोनों तरफ का डायवर्सन ध्वस्त हो गया है, जिसका आलम यह था कि प्रतिदिन उतरी लेन में जाम लग जा रहा था. उसमें एंबुलेंस से लेकर बाराती वाहन फंसे रह जा रहे थे. इस गंभीर समस्या को लेकर प्रभात खबर में 25 नवंबर को एनएच 2 पर आठ घंटे तक जाम, फंसे रहे एंबुलेंस व बाराती वाहन, इसके साथ ही 13 नवंबर को एनएच टू पर तीन दिन से लग रहा जाम प्रशासन मौन शीर्षक से तस्वीर सहित खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है