महाबोधि एक्सप्रेस में हुई ब्रेक बाइंडिंग, अफरा-तफरी

गया-डीडीयू मंडल के बरेज गांव के समीप गया से दिल्ली को जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस के चक्का में अचानक ब्रेक बाइंडिंग हो गया और चक्का से धुंआ निकलने लगा. इसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 9:07 PM

मोहनिया शहर. गया-डीडीयू मंडल के बरेज गांव के समीप गया से दिल्ली को जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस के चक्का में अचानक ब्रेक बाइंडिंग हो गया और चक्का से धुंआ निकलने लगा. इसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया. सूचना पर पहुंचे आरपीएफ व रेल कर्मी द्वारा चक्का से निकल रहे धुआं को बुझाया गया. इसके बाद ट्रेन को भभुआ रोड के लिए रवाना किया गया. इस दौरान करीब 20 मिनट तक महाबोधि एक्सप्रेस रुकी रही. मालूम हो कि गया से दिल्ली को जा रही महाबोधि एक्सप्रेस के एक बोगी के चक्का में अचानक आवाज के साथ धुआं निकलते हुए बरेज गांव के पास देखा गया, तत्काल ट्रेन को रोका गया. इधर बोगी के चक्का से धुआं निकलते देख अफरातफरी मच गयी. कई यात्री तो अपना चप्पल और जूता छोड़ भागने लगे. इधर, सूचना पर पहुंचे आरपीएफ व रेल कर्मी के अथक प्रयास के बाद अग्नि शमन यंत्र से बुझाया गया. इसके बाद ट्रेन भभुआ रोड के लिए रवाना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version