Loading election data...

जिले के सभी चेकपोस्ट पर तीसरी आंख से होगी निगरानी

लोकसभा चुनाव के दौरान किसी प्रकार की विधि व्यवस्था से संबंधित समस्या उत्पन्न ना हो. इसके लिए लगातार जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इधर, बिहार-यूपी की जोड़ने वाली सड़क पर बनाये गये सभी चेकपोस्ट पर आने जाने वाले लोगों की निगरानी अब तीसरी आंख (सीसीटीवी कैमरा) से की जायेगी

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 8:58 PM

भभुआ नगर. लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई तैयारी की जा रही है, ताकि लोकसभा चुनाव के दौरान किसी प्रकार की विधि व्यवस्था से संबंधित समस्या उत्पन्न ना हो. इसके लिए लगातार जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इधर, बिहार-यूपी की जोड़ने वाली सड़क पर बनाये गये सभी चेकपोस्ट पर आने जाने वाले लोगों की निगरानी अब तीसरी आंख (सीसीटीवी कैमरा) से की जायेगी. तीसरी आंख से निगरानी करने के लिए जिले में बनाये गये सभी सात चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने सभी चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए चयनित एजेंसी को आदेश जारी कर दिया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी आदेश में कहा है कि लोकसभा चुनाव के अवसर पर मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने तथा विधि व्यवस्था के संधारण हेतु निर्वाचन विभाग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला अंतर्गत सभी चेकपोस्ट व प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. इसके लिए सीसीटीवी कैमरा एजेंसी को भी चयनित किया गया है. साथ ही जिला पदाधिकारी ने संबंधित एजेंसी को आदेश दिया है कि दो दिनों के अंदर जिले के बिहार- यूपी को जोड़ने वाली सड़क पर बनाये गये सभी सात चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करें. डीएम द्वारा सभी चेक पोस्ट की सूची भी जारी आदेश के साथ एजेंसी को उपलब्ध करायी गयी है. = सीसीटीवी लगाने वाले चेकपोस्ट की सूची प्रखंड चेकपोस्ट का नाम रामगढ़ जलदहां रामगढ़ बड़ौरा नुआंव अखनी दुर्गावती ककरेत मोहनिया डीडीखली टोल प्लाजा अधौरा सीकरी सिकरवार चांद महंदाईच

Next Article

Exit mobile version