छाता करारी ने देवैथा को हराकर ट्राॅफी पर जमाया कब्जा

दो फरवरी से महूवर स्टेडियम में चल रहे स्वर्गीय रामदयाल सिंह यादव फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में छाता करारी ने देवैथा को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 8:45 PM

रामगढ़. दो फरवरी से महूवर स्टेडियम में चल रहे स्वर्गीय रामदयाल सिंह यादव फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में छाता करारी ने देवैथा को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया. 45-45 मिनट के खेले गये इस मैच के पहले हाफ में करारी के जर्सी नंबर 10 के खिलाड़ी ने पहला गोल किया. जबकि, करारी के जर्सी नंबर 13 के खिलाड़ी सनउवर ने दूसरा गोल कर टीम को मजबूत स्थित में ला दिया. खेल के दूसरे हाफ में देवैथा के खिलाड़ी द्वारा केवल एक गोल ही किया जा सका. इस तरह करारी ने देवैथा को एक गोल से हराकर ट्राॅफी अपने नाम कर ली. खेल में बेहतर प्रदर्शन को लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब करारी के गोलकीपर यासिर को दिया गया, जबकि मैन आफ द सीरीज का खिताब देवैथा टीम के वाजिद अली के नाम रहा, जिन्हें दो हजार रुपये पुरस्कार दिया गया. विजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा ट्राॅफी के साथ 4600 रुपये पुरस्कार दिये गये, जबकि उप विजेता टीम के कप्तान को ट्राॅफी के साथ 2100 रुपये का नकद इनाम दिया गया. रेफरी की भूमिका में शाहनवाज आलम, पिंटू यादव, संजय यादव,राजू धोनी रहे. मैच का आंखों देखा हाल बिनोद सिंह व अखिलानंद यादव द्वारा दर्शकों को सुनाया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व डीएसपी वंश नारायण सिंह ने कहा जिनके नाम पर स्टेडियम बना है, वह समाजवादी विचार धारा के थे, खेल भी हमें समाज से जुड़ना सिखाता है. फुटबॉल की टीम में 11 ऐसे प्लेयर होते है जो हर वर्ग, हर धर्म से जुड़े होते हैं. वहीं, सेना से रिटायर्ड कर्नल राजनाथ सिंह यादव ने कहा इतने बड़े स्टेडियम की परिकल्पना जिस महामानव ने की मैं उनको नतमस्तक करता हूं, आज के खेल में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष से आग्रह करता हूं आने वाले समय में स्टेडियम में स्वर्गीय राम दयाल बाबू की एक मूर्ति लगवायी जाये. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पर्षद अध्यक्ष रिंकी सिंह, प्रतिनिधि बंटी सिंह, एशियाड खिलाड़ी जयप्रकाश सिंह, एनआईएस कोच ललन सिंह यादव, विजय प्रताप सिंह, मदन सिंह, पप्पू यादव, आयोजन को सफल बनाने में विजय प्रताप सिंह, संजय यादव, राजेंद्र यादव, अवधेश यादव, जयप्रकाश सिंह, गुड्डू सिंह व राजेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version