12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ सामग्री की दुकानें सजीं, होने लगी खरीदारी

लोक आस्था का महापर्व छठ आज नहाय खाय से शुरू हो रहा है. इस महापर्व को लेकर घरों के साथ-साथ बाजारों में भी तैयारी शुरू हो गयी है.

चैनपुर. लोक आस्था का महापर्व छठ आज नहाय खाय से शुरू हो रहा है. इस महापर्व को लेकर घरों के साथ-साथ बाजारों में भी तैयारी शुरू हो गयी है. छठ महापर्व को लेकर सोमवार को चैनपुर, हाटा व खरीगावां में छठ सामग्री की दुकानें सज गयी हैं, जहां सामग्रियों की खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. इस भीड़ में सबसे अधिक संख्या महिलाओं की थी, जो बांस की टोकरी, डलिया, मिट्टी व पीतल के बर्तन के अलावा गन्ना, संतरा, सिंघारा, नारियल आदि खरीदारी में व्यस्त दिखीं. इस वर्ष छठ पूजन सामग्रियों के दाम आसमान को छू रहे हैं. लेकिन, लोगों की आस्था इस महंगाई को भी मात दे रही है. वैसे तो सूर्योपासना के महापर्व छठ की शुरूआत आज मंगलवार को नहाय खाय के साथ हो गयी है. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर, हाटा, खरीगावां आदि बाजारों में श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की. बाजारों में फल, नारियल, गन्ना, केला, संतरा, अनानास, अनार, सेब, पानी सिघारा, गाजर, हल्दी, मूली, अदरक, सूप, डाली, पूजन सामग्री की दर्जनों दुकानें सज गयी हैं. जिन पर लोगों की काफी भीड़ दिखी. बाजार में पूजा सामग्री विक्रेता भी आस्था के साथ छठ व्रतियों को पूजा की सामग्री बेचते नजर आ रहे थे. खरीदारी के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे और सड़क जाम ना हो, इसके लिए बाजारों में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी, जो लगातार इधर उधर अपनी गाड़ी पार्क कर रहे लोगों को किनारे भेज रहे थे. वहीं, कई व्रती महिलाएं छठ घाट की सफाई करते भी देखी गयी. हालांकि, घाटों पर लाइट लगाने का कार्य समिति द्वारा किया जा रहा है, जिसकी तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है. कानदारों का कहना है कि अगले दो दिन लोग खरीदारी के लिए बाजार पहुंचेंगे, आज पहला दिन है इसलिए लोगों की कम संख्या काफी कम देखी गयी. दुकानदारों ने बताया कि अभी बाजार में फल भी पर्याप्त मात्रा में नहीं आये हैं, जो मंगलवार के दोपहर तक आ जायेंगे, इसके बाद बाजारों की रौनक और बढ़ जायेगी. सामग्री मूल्य प्रति किलोग्राम 1. सेब – 120 2. संतरा – 80 3. अनार – 160 4. अनानास – 40 पीस 5. घाघर – 40 पीस 6. नारियल – 30 पीस 7. पनुआ – 50 8. केला – 60 दर्जन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें