भरखर में तालाब में डूबने से दो वर्षीय बच्चे की मौत

नीय थाना क्षेत्र के भरखर गांव में रविवार को तालाब में डूबने से दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक बच्चा भरखर गांव के अमिरचंद्र कुमार का दो वर्षीय पुत्र लक्की कुमार बताया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 8:22 PM

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के भरखर गांव में रविवार को तालाब में डूबने से दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक बच्चा भरखर गांव के अमिरचंद्र कुमार का दो वर्षीय पुत्र लक्की कुमार बताया जाता है. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह भरखर गांव में स्थित एक तालाब के किनारे बच्चा खेलने गया था, जो तालाब मृतक बच्चा के घर के ही बगल में स्थित है. यहां खेलने के दौरान तालाब में डूब गया. घर के लोग काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला. काफी देर बाद जब परिजन खोजने के लिए तालाब के पास गये तो देखा बच्चे का शव पानी में है. उसे परिजन निकाल कर अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आये, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत्यु घोषित कर दिया. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया. इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इधर सूचना पर पहुंची जिला पार्षद गीता पासी ने परिजनों का ढाढ़स बंधाया है. # तीन बहनों से छोटा था लक्की मोहनिया के भरखर गांव में रविवार को हृदय विदारक घटना से सभी की आंखें नम हो गयीं. तालाब में डूबने से दो वर्षीय बच्चा लक्की की मौत के बाद मां और पिता के आंसू रुक नहीं रहे थे, तीन बहनों के साथ लक्की सबसे छोटा था. ग्रामीणों ने बताया की अमिरचंद्र के तीन बेटियां और एक ही पुत्र लक्की था जो सबसे छोटा पुत्र था. ऐसे में तालाब में डूबने से हुई बच्चे की मौत से परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया भरखर गांव में एक बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गयी है. उसके शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version