13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलते-खेलते तालाब में गिरा बच्चा, डूबने से हुई मौत

रविवार की दोपहर भभुआ थानाक्षेत्र के भोखरा गांव में मैदान में खेलने के दौरान दो वर्षीय एक बच्चा बगल में स्थित तालाब में जा गिरा, जहां तालाब में डूबने से बच्चे की मौत हो गयी.

भभुआ सदर. रविवार की दोपहर भभुआ थानाक्षेत्र के भोखरा गांव में मैदान में खेलने के दौरान दो वर्षीय एक बच्चा बगल में स्थित तालाब में जा गिरा, जहां तालाब में डूबने से बच्चे की मौत हो गयी. मृत बच्चा भोखरा गांव निवासी अनिल मुसहर का दो वर्षीय बेटा ऋषि कुमार बताया जाता है. पता चला है कि रविवार दोपहर दो वर्षीय बच्चा गांव के अन्य बच्चों के साथ मैदान में खेल रहा था. जबकि खेल मैदान के बगल में ही तालाब है. गांव के बच्चों के साथ खेलने के दौरान ही बच्चा तालाब के किनारे जा पहुंचा और अनियंत्रित होते हुए तालाब में जा गिरा. इधर, बच्चे को तालाब में डूबते देख जब तक अन्य बच्चों के शोर पर लोग जुटते, तब तक तालाब में गिरे बच्चे की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी. बच्चों के शोर पर जुटे परिजन और ग्रामीणों की मदद से डूबे बच्चे को तालाब से बाहर निकाला गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. यहां पुलिस द्वारा बच्चे के शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराया गया. इधर, भोखरा गांव में तालाब में डूबने से बच्चे की हुई मौत की सूचना पर जिला पर्षद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लु पटेल भी सदर अस्पताल पहुंचे. यहां घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए मृत बच्चे के गरीब परिजनों को ढांढस बंधाया गया. जिप सदस्य ने प्रशासन से जल्द से जल्द सहायता राशि देने की मांग की है. कहा कि मृत बच्चे के माता-पिता महादलित और काफी गरीब तबके के है, जिन्हें मदद की सख्त जरूरत है. साथ ही उन्होंने अपनी तरफ से भी मृतक के पिता को दाहसंस्कार के लिए आर्थिक सहायता दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें