12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुएं में गिरने से बच्चे की मौत

चैनपुर के इसिया गांव की घटना, दो बच्चे कुएं गिरे, एक बचा

चैनपुर के इसिया गांव की घटना, दो बच्चे कुएं गिरे, एक बचा चैनपुर. थाना क्षेत्र के इसिया गांव में सोमवार की रात आयी बरात को देखने गये एक नौ वर्षीय बच्चे की कुएं में डूबने से मौत हो गयी. देखते ही देखते बरात का जश्न मातम में बदल गया. मृतक बच्चा इसिया गांव निवासी नूरुद्दीन का नौ वर्षीय पुत्र मो जैयद है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. वहां पोस्टमार्टम के बाद बच्चे के शव को कागजी कार्रवाई पूरी कर परिजनों को सौंप दिया गया है. इस संबंध में पता चला है कि सोमवार की रात इसिया गांव में मोहाइद्दीन अंसारी की दो पुत्रियों की शादी थी. एक बरात वाराणसी से, तो दूसरी कुदरा से आयी हुई थी. दोनों स्थान से बारातियों के आने के बाद आतिशबाजी का दौर शुरू था, जिसे देखने के लिए गांव के भी लोग इकट्ठा हुए थे और साथ में बाराती भी चल रहे थे. जहां से बरात गुजर रही थी, वहीं बगल में एक कुआं था. इसके आसपास भी काफी लोग खड़े होकर बरात देख रहे थे. जहां बारात देखने के दौरान ही कुछ लोगों का संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते दो बच्चे कुएं में गिर गये. जैसे ही बच्चों के कुएं में गिरने की बात लोगों को पता चली, वैसे ही कुएं के पास लोग जमा होने लगे. रस्सी के सहारे कुएं में गिरे बच्चे को बचाने का प्रयास शुरू हुआ. काफी प्रयास के बाद एक बच्चे को बाहर निकाला गया, जो बाराती का बच्चा था. बच्चे के पैंट में फंसा कांटा उनसे जब कुएं में गिरे अन्य किसी के बारे में पूछा गया, तो बताया गया कि एक और बच्चा कुएं में गिरा था. इस बात को सुनते ही लोगों की ओर से एक बार फिर दूसरे बच्चे की खोजबीन शुरू की गयी. लेकिन, काफी प्रयास के बाद भी लोगों को सफलता नहीं मिली. इसके बाद रस्सी में लोहे का कांटा बांधकर बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया गया, तो कांटा पानी में डूबे बच्चे के पैंट में फंस गया. इसके बाद धीरे-धीरे उसे बाहर निकल लिया गया. लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी. कुएं से बाहर निकाले गये दूसरे बच्चे की पहचान इसिया गांव निवासी नूरुद्दीन के नौ वर्षीय पुत्र मो जैयद के रूप में हुई. इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक की ओर से बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया. बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं धूमधाम के साथ निकली बरात में भी मातम पसर गया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें