चैनपुर बाजार में पोल में रहे करेंट की चपेट में आने से बच्चा झुलसा, सड़क जाम

ना क्षेत्र के चैनपुर बाजार में सोमवार को बिजली के पोल में उतरे करेंट की चपेट में आने से एक नौ वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया. अचेत अवस्था में सड़क पर पड़े बच्चों को स्थानीय लोगों द्वारा निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 9:06 PM

चैनपुर. थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार में सोमवार को बिजली के पोल में उतरे करेंट की चपेट में आने से एक नौ वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया. अचेत अवस्था में सड़क पर पड़े बच्चों को स्थानीय लोगों द्वारा निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी और आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. बिजली करेंट की चपेट में आया बच्चा चैनपुर बाजार के गाजी मियां रौजा निवासी मुमताज अंसारी का पुत्र अल्तमस अंसारी बताया जाता है. अल्तमस का इलाज निजी क्लीनिक में ही चल रहा है. घटना के संबंध में पता चला है कि अल्तमस किसी कार्य से बाजार गया था और वहां से लौट के क्रम में चैनपुर बाजार में जाम लगा हुआ था, जिसकी वजह से वह सड़क के एकदम किनारे चल रहा था. जाम की वजह से शेख शाहनवाज के किराने की दुकान के सामने स्थित बिजली के पोल से अल्तमस सटकर निकला. जैसे ही वह बिजली के पोल में सटा, उसमें आ रहे करेंट का जोरदार झटका उसे लगा, जिससे वह सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया. लोगों द्वारा तत्काल इसकी सूचना स्थानीय बिजली मिस्त्री को देकर बिजली कटवायी गयी और अल्तमस को नजदीक के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बिजली के पोल में आये करेंट की चपेट में एक बच्चे की आने की सूचना चैनपुर बाजार में जंगल की आग की तरह फैली और देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी और आक्रोशित ग्रामीणों ने चैनपुर बस स्टैंड से हरसू ब्रह्म मंदिर की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया. बिजली विभाग व पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. सड़क जाम की वजह से यूपी-बिहार सहित अन्य स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ी जाम में ही फंस गयी. # सूचना के बावजूद नहीं सुनते विद्युत विभाग के अधिकारी- चैनपुर बाजार में बिजली के पोल में आये करेंट की चपेट में आने से झुलसे बच्चे को देख आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर बिजली विभाग के अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे. ग्रामीणों का कहना था कि चैनपुर बाजार में दो-तीन लोहे के पोल ऐसे हैं, जिसमें लगातार विद्युत करेंट आता है. इसकी सूचना कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी गयी, परंतु अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लोगों ने बताया कि पहले तो बिजली के खंभे में उतरे करेंट की चपेट में आने से कई कुत्तों और बकरियों की मौत हो चुकी है. अब इसकी चपेट में बच्चे भी आने लगे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों के बचाव के लिए बिजली के पोल में उन लोगों द्वारा प्लास्टिक के बोरे को बांधा जाता है, जिससे कि यदि कोई भूल से बिजली के पोल में सटता है तो करेंट की चपेट में ना आये. कई बार छोटे-छोटे बच्चे भी करेंट की चपेट में आ चुके हैं. लोगों ने बताया कि ऐसा लगता है जैसे विद्युत विभाग के अधिकारी किसी बड़े हदासे का इंतजार कर रहे हैं. लोगों द्वारा इस घटना की जानकारी विद्युत विभाग को दी गयी, लेकिन कोई भी विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. # थानाध्यक्ष ने लोगों को समझाकर हटवाया जाम- चैनपुर बाजार में करेंट से बच्चे के झुलसने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर विद्युत विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे. साथ ही विद्युत विभाग के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इसकी जानकारी पर थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे. उनके द्वारा लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण विद्युत विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग पर खड़े रहे. ग्रामीणों द्वारा थानाध्यक्ष को सारी जानकारी दी गयी और बताया गया के विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. उनके द्वारा लोगों को बताया गया कि उनकी विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात हुई है और जल्द ही पोल को बदल दिया जायेगा. साथ ही उनके द्वारा लोगों से थाने में आवेदन देने की बात कही गयी. थानाध्यक्ष विजय प्रसाद द्वारा आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के बाद लोगो ने जाम हटाया, जिसके बाद आवागमन शुरू हुआ. इस दौरान थानाध्यक्ष निजी क्लीनिक में पहुंचकर करेंट की चपेट में आये बच्चे का भी हाल जाना और परिजनों से बातचीत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version