नियमों का पालन नहीं करने पर सिगरेट फैक्ट्री सील

भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा टोबैको के खिलाफ निर्धारित नियमों का पालन नहीं करने व उल्लंघन करने पर भभुआ प्रखंड क्षेत्र के डुमरैठ स्थित एक सिगरेट फैक्टरी को सील कर दिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 8:59 PM

भभुआ सदर. भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा टोबैको के खिलाफ निर्धारित नियमों का पालन नहीं करने व उल्लंघन करने पर भभुआ प्रखंड क्षेत्र के डुमरैठ स्थित एक सिगरेट फैक्टरी को सील कर दिया गया है. इस मामले में एंटी काउंटर फीट अवेयरनेस फाउंडेशन नामक एनजीओ के कार्यकारी सदस्य अनूप संभाजी कोलम द्वारा डुमरैठ में संचालित सिगरेट फैक्टरी आर ब्रदर्स एंड कंपनी के संचालनकर्ता रोहित उर्फ पिंटू पर स्थानीय थाने में केस दर्ज कराया गया है. दर्ज प्राथमिकी में एनजीओ सदस्य ने जानकारी दी है कि डुमरैठ में सिगरेट फैक्टरी चलाने वाली आर ब्रदर्स एंड कंपनी द्वारा भारत व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित टोबैको के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है. इसके अलावा सिगरेट कंपनी के द्वारा टैक्स की चोरी भी की जा रही थी. इसकी जानकारी होने पर उनके द्वारा वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी. इसे लेकर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था. टीम में राज्य कर उपायुक्त सतीश कुमार, उमेश कुमार दास, राज्य कर सहायक उपायुक्त आशुतोष कुमार और मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोटन चक्रवर्ती शामिल थे. इधर, राज्य स्तर से टीम का गठन करने के बाद छापेमारी के लिए डीएम सावन कुमार से प्रशासनिक अनुमति मांगी गयी. डीएम के निर्देश पर तत्काल ही एक जिला प्रशासन की टीम का भी गठन किया गया. प्रशासनिक टीम में राजस्व पदाधिकारी भभुआ अंचल राणाप्रताप मिश्र और परिक्ष्यमान पुलिस अधिकारी प्रदीप कुमार को शामिल किया गया. इसके बाद मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी टोटन चक्रवर्ती के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम द्वारा शुक्रवार दोपहर तीन बजे डुमरैठ स्थित आरके ब्रदर्स के रोहित रंजन उर्फ पिंटू द्वारा संचालित सिगरेट फैक्टरी पर छापा मारा गया. छापेमारी के दौरान फैक्टरी में निर्मित हो रहे सिगरेट के पैकेट की मेनूफैक्चरिंग संबंधित जानकारी अस्पष्ट थी, तो सिगरेट के पैकेट में भारत सरकार द्वारा निर्धारित की गयी कैंसर संबंधित जागरूकता चित्र भी अस्पष्ट और निर्धारित नियमों के प्रतिकूल था. यहां निर्धारित किये गये नियमों का पालन नहीं करने और जांच पड़ताल में टैक्स की चोरी पाये जाने पर टीम द्वारा डुमरैठ में संचालित हो रहे सिगरेट फैक्टरी आर ब्रदर्स एंड कंपनी को सील कर दिया गया. = संचालक पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज सिगरेट फैक्टरी पर छापेमारी और सील करने के मामले पर थानाध्यक्ष भभुआ मुकेश कुमार ने बताया कि रोहित रंजन उर्फ पिंटू द्वारा संचालित सिगरेट फैक्टरी आर ब्रदर्स एंड कंपनी के खिलाफ सीयोटपा एक्ट के धारा 20(1) व 20(2) 2003 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version