Loading election data...

सीआइएसएफ के हवाले वज्रगृह की सुरक्षा

रामगढ़ विधानसभा का उपचुनाव बुधवार को संपन्न के बाद मोहनिया प्रखंड के बाजार समिति में बनाये गये वज्रगृह में इवीएम को रखा गया है, जिसकी सुरक्षा सीआइएसएफ के हवाले किया गया हैं

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 8:55 PM

मोहनिया शहर. रामगढ़ विधानसभा का उपचुनाव बुधवार को संपन्न के बाद मोहनिया प्रखंड के बाजार समिति में बनाये गये वज्रगृह में इवीएम को रखा गया है, जिसकी सुरक्षा सीआइएसएफ के हवाले किया गया हैं. यहां वज्रगृह में इवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है. बाजार समिति में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के कुल 294 बूथों के इवीएम रखे गये हैं, जिसे पर्वेक्षक की उपस्थिति में सील किया गया. उसे 23 नवंबरर को प्रवेक्षक की उपस्थिति में खोला जायेगा. वज्रगृह की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था है, केंद्र पर पारा मिलिट्री के जवानों को लगाया गया है जो दिन रात पहरेदारी कर रहे हैं. वज्रगृह की सुरक्षा तीन चरणों में लगायी गयी है, जिसमें बाहर दंगा निरोधक दस्ता सहित बिहार पुलिस व सीआइएसएफ की तैनाती की गयी है. वज्रगृह के प्रवेशद्वार से लेकर पूरा परिसर तीसरी आंख की निगरानी में है. यहां अंदर आने-जाने वाले लोग कैमरे के नजर में रहेंगे. साथ ही 24 घंटे दंडाधिकारी वज्रगृह में तैनात किये गये है, जिसमें 30 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. यहां की सुरक्षा इस कदर कड़ी है की परिंदे भी पर नहीं मार सकेंगे. मोहनिया बाजार समिति में बनाये गये वज्रगृह में इवीएम जमा होने के बाद गुरुवार को पर्वेक्षक व प्रत्याशी के उपस्थिति में स्कूटनी का कार्य किया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर ने बताया इवीएम जमा के बाद स्कूटनी का कार्य किया जाता हैं, जिसमें पर्वेक्षक द्वारा किसी भी बूथ का चयन किया जाता है. जिस बूथ का पीठासीन पदाधिकारी की डायरी से ऑनलाइन किये गये डाटा का मिलान किया जाता है. इसके अंतर्गत स्कूटनी का कार्य किया गया, जहां सभी प्रत्याशी संतुष्ट रहे. #क्या कहते हैं डीएम# इस संबंध में डीएम सावन कुमार ने बताया वज्रगृह की सुरक्षा तीन चरण में है. यहां 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गयी हैं, जिसे प्रत्याशी देख सकते है. 30 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है. साथ ही पर्याप्त संख्या में पारा मिलिट्री व बिहार पुलिस की तैनाती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version