Loading election data...

शहर से निकलने वाले कूड़े का मसही के समीप होगा निस्तारण

शहर से निकलने वाले हजारों टन कूड़ा कचरे का निस्तारण भगवनापुर के मसही गांव के समीप किया जायेगा. इसकी तैयारी नगर पर्षद द्वारा शुरू कर दी गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 8:56 PM

भभुआ सदर. शहर से निकलने वाले हजारों टन कूड़ा कचरे का निस्तारण भगवनापुर के मसही गांव के समीप किया जायेगा. इसकी तैयारी नगर पर्षद द्वारा शुरू कर दी गयी है. नगर पर्षद द्वारा सेरिगेशन पॉइंट तक आने जाने के लिए सड़क और चहारदीवारी की मापी कराकर उसे स्वीकृति के लिए नगर विकास विभाग को भेज दिया गया है. वहां विभाग से स्वीकृति मिलते ही शहर से निकलने वाले कूड़े कचरे को मसही गांव के समीप निस्तारण के लिए भेजा जायेगा. गौरतलब है कि कूड़ा निस्तारण को लेकर एनजीटी की सख्ती और मुख्य सचिव बिहार के आदेश के बाद भभुआ नगर पर्षद शहर से निकलने वाले कूड़े कचरे के निस्तारण को लेकर पहली बार गंभीर दिख रही है. क्योंकि, नगर पर्षद भभुआ का क्षेत्र बढ़ता जा रहा है और प्रतिदिन निकलने वाले कूड़ा की मात्रा भी बढ़ रही है. अब ऐसे में कूड़ा निस्तारण के लिए अधिक भूमि की आवश्यकता है. लेकिन, नगर पर्षद के पास कूड़ा निस्तारण के लिए शहर में कोई जमीन नहीं है. यहां डंपिग यार्ड के नहीं होने से सड़क किनारे ही कचरा फेंक दिया जा रहा है, इससे उठने वाली बदबू से आम जन भी काफी परेशान हैं. फिलहाल शहर के सुवरन नदी के समीप, अखलासपुर बस स्टैंड, हवाई अड्डा और कुदरा बाईपास सड़क पर गवई मुहल्ले के समीप कचरा निस्तारण किया जा रहा है, जहां गंदगी और कचरे से उठती दुर्गंध से शहर की एक नकारात्मक छवि बन रही थी और कचरा के निस्तारण की बेहतर व्यवस्था नहीं होना शहर की स्वच्छता पर भारी पड़ रहा था. = 2018-19 से ही हो रही थी जमीन की तलाश दरअसल नगर पर्षद द्वारा वर्ष 2018-19 से ही ठोस कचरा प्रबंधन के लिए जमीन की तलाश की जा रही थी, लेकिन सरकारी दर पर जमीन उपलब्ध कराने वाला अब तक नहीं मिल पाया था. इस पर नप द्वारा तीन एकड़ भूमि खरीद के लिए विज्ञापन भी जारी किया गया. लेकिन, तीन एकड़ जमीन शहर के बाहर आस-पास कहीं नहीं मिली. इस बीच जिला प्रशासन और नप दोनों ने ठोस कचरा प्रबंधन के लिए कई बार जमीन तलाश के लिए काफी प्रयास किया. प्रयास के फलस्वरूप भगवानपुर थानाक्षेत्र के मसही गांव में पांच एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान की गयी. इसके लिए भगवानपुर सीओ ने हलका कर्मचारी द्वारा जांच प्रतिवेदन सौंपने के बाद मसही गांव के खाता नंबर 165, खेसरा नंबर 731, रकबा 3.03 एकड़ जमीन जो बिहार सरकार के नाम से दर्ज है. उक्त जमीन में भगवानपुर सीओ द्वारा कूड़ा निस्तारण करने का पत्र नप के कार्यपालक अभियंता को भेजा गया है. = शहर से रोजाना निकलता है सात टन कूड़ा-कचरा दरअसल, शहर में प्रतिदिन सभी तरह के लगभग पांच से सात टन कूड़ा-कचरा निकलता है, जिसमें करीब पांच टन कूड़ा सूखा व दो टन के आसपास कूड़ा गीला होता है. शहर को सुंदर व स्वच्छ रखने के लिए डोर टू डोर कचरा का उठाव किया जा रहा है, दो शिफ्ट में शहर की सफाई करायी जा रही है. उसके बाद भी सड़क पर कई जगह कचरा दिख ही जाता है. इसके अलावा डंपिग यार्ड नहीं रहने से परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है. = स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा गया मसही में बनने वाले सेरिगेशन लैंडफिल साइट्स को लेकर नगर पर्षद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि मसही में बनने वाले कूड़ा स्थल के लिए 16 फुट की सड़क और चहारदीवारी के निर्माण के लिए मापी करायी गयी है. साथ ही इसे स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही शहर से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण मसही में कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version