20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाटा बाजार में दो पक्षों के बीच मारपीट, छह घायल

थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में पूर्व के विवाद को लेकर शनिवार की देर शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये.

चैनपुर. थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में पूर्व के विवाद को लेकर शनिवार की देर शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. उन्हें परिजनों द्वारा थाना लाया गया, जहां से उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. दोनों ही पक्षों के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देकर एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. पहले आवेदन में हाटा बाजार निवासी कैलाश प्रसाद केसरी के पुत्र कार्तिक कुमार द्वारा बताया गया कि वह व उनके अन्य भाई हाटा बाजार में खड़े थे, तभी पूर्व के विवाद को लेकर प्रदीप केसरी, दिलीप केसरी, अनिल केसरी सहित 10 लोग लाठी डंडा से उनपर हमला बोल दिया. हमले के कारण उनके भाई पवन केसरी, रवि केसरी व राजू केसरी गंभीर रूप से घायल हो गये. दूसरा आवेदन हाटा बाजार नीमच से स्वर्गीय हरिद्वार साह की पत्नी माधुरी कुंवर द्वारा दिया गया, जिसमें बताया है कि उनका पुत्र प्रदीप कुमार हाटा नगर पंचायत का उप चेयरमैन है और वह सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मूर्ति विसर्जन के कार्य में था. मूर्ति विसर्जन के बाद वह लौट रहा था, तभी कैलाश केसरी, अजय केसरी, मुन्ना केसरी, गौरव केसरी सहित 16 की संख्या में डंडा लेकर आये लोगों ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दिया, जिसका विरोध करने पर लाठी डंडा से मारने लगे. इस दौरान उसे बचाने के लिए आये उनके दूसरे पुत्र दिलीप केसरी, अनूप केसरी, सर्वजीत केसरी, गल्लू केसरी के साथ भी उन लोगों ने मारपीट की, जिससे वे सभी घायल हो गये. वह भी बचाने के लिए आयी, तो उन लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की. थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें