24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से नये कस्तूरबा विद्यालयों में शुरू होगा वर्ग संचालन

आज यानी दो अक्तूबर को गांधी जयंती के मौके पर भभुआ, चैनपुर व चांद प्रखंड में करोड़ों रुपये की लागत से निर्माण किये गये नये कस्तूरबा भवन में नौवीं में पढ़ने वाली छात्राओं का वर्ग संचालन प्रारंभ हो जायेगा.

भभुआ नगर. जिले के नौंवीं से 12वीं तक पढ़ने वाली अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए खुशखबरी है. आज यानी दो अक्तूबर को गांधी जयंती के मौके पर भभुआ, चैनपुर व चांद प्रखंड में करोड़ों रुपये की लागत से निर्माण किये गये नये कस्तूरबा भवन में नौवीं में पढ़ने वाली छात्राओं का वर्ग संचालन प्रारंभ हो जायेगा. साथ ही छात्रावास में रहकर छात्राएं अपनी पढ़ाई प्रारंभ कर देंगी. हालांकि, संबंधित छात्रावास में रहने वाली छात्राओं का नामांकन पूर्व में ही कस्तूरबा विद्यालय से टैग सरकारी विद्यालयों में कर दिया गया है. तीन प्रखंडों में बनाये गये नये आवासीय कस्तूरबा विद्यालय में वर्ग संचालन प्रारंभ हो जाने से तीन प्रखंडों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अति पिछड़ा वर्ग की वर्ग नौवीं से 12 वीं तक की छात्राओं को सहूलियत मिलेगी. इधर, आज से जिले में तीन नये आवासीय विद्यालय संचालित करने के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार ठाकुर ने निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में कहा है कि दो अक्तूबर को गांधी जयंती के मौके पर जिले में बनाये गये आवासीय विद्यालय में वर्ग संचालन प्रारंभ किया जाये. वर्ग संचालन के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मौजूद रहकर वर्ग संचालन कार्यक्रम की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी राज्य परियोजना परिषद कार्यालय को उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे. गौरतलब है कि जिले के सभी प्रखंडों में कस्तूरबा विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. लेकिन अब तक टाइप 3 कस्तूरबा विद्यालय व केवल अधौरा प्रखंड में टाइप 4 कस्तूरबा विद्यालय का संचालन किया जा रहा था. तीन नये कस्तूरबा विद्यालय मिलने से छात्राओं को पढ़ने में सहूलियत होगी व टाइप-4 कस्तूरबा विद्यालय में नौवीं से 12वीं तक की छात्राएं रह कर पढ़ाई कर सकती हैं. जबकि, टाइप-3 विद्यालय में वर्ग छह से 19वीं तक की छात्राओं के पढ़ने की व्यवस्था है. इधर, इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान कृष्ण मुरारी गुप्ता ने कहा कि आज नौवीं से 12 वीं में पढ़ने के लिए तीन प्रखंडों में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में वर्ग संचालन प्रारंभ किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें