22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोग अपने घर के पास रखेंगे साफ, तो पूरा जिला हो जायेगा स्वच्छ : डीएम

17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के लिए डीएम सावन कुमार ने रविवार को समाहरणालय से स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीएम द्वारा रवाना किया गया रथ जिले के विभिन्न प्रखंड सहित विभिन्न गांव में पहुंचकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा.

भभुआ नगर. 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के लिए डीएम सावन कुमार ने रविवार को समाहरणालय से स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीएम द्वारा रवाना किया गया रथ जिले के विभिन्न प्रखंड सहित विभिन्न गांव में पहुंचकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा. इधर, रथ रवाना करने के बाद डीएम सावन कुमार ने कहा कि दो अक्तूबर तक पूरे देशभर में स्वच्छता ही सेवा पखवारा चलाया जा रहा है. स्वच्छता ही सेवा पखवारा के दौरान हर घर, हर गली, हर गांव, हर पंचायत व पूरे जिले को स्वच्छ बनाना है, इसके लिए लोगों को जागरूक बनाना है. साथ ही कहा पूरे देश में 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा है संकल्प के साथ यात्रा शुरू की गयी है. स्वच्छता का मूल उद्देश्य है कि जो हम लोगों का परिवेश है उसे स्वच्छ रखा जाये, ताकि आने वाली पीढ़ी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी लगातार स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता रथ का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हों और अपने अपने घर के साथ जो हमारे विरासत स्थल, धार्मिक स्थल, चौक चौराहे आदि सभी सार्वजनिक स्थल हैं, उन्हें भी स्वच्छ व साफ सुथरा रखें, साथ ही लोगों में जागरूक किया जा सके. = जिले के सभी लोग कूड़ेदान में ही डालें कूड़ा जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने कहा है कि जिले के सभी लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें, स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रथ को रवाना किया गया है. स्वच्छता रथ के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संकल्प लेने, कूड़ेदान में ही कूड़ा डालने, साथ ही अपने घर व गली मुहल्ले को स्वच्छ व साफ रखने के लिए जागरूक किया जायेगा. = डीएम ने जिले वासियों से किया अपील अपने घर के आस पास भी करें सफाई जिला पदाधिकारी ने स्वच्छता रथ रवाना करते हुए जिले के युवाओं के साथ सभी जिले वासियों से अपील की है कि यदि आप स्वयं अपने घर को व अपने आसपास को साफ व स्वच्छ रखते हैं, तो संपूर्ण जिला स्वच्छ हो जायेगा. साथ ही कहा हमें एक दूसरे को स्वच्छता का संकल्प लेना चाहिए और दिलाना भी चाहिए, ताकि पूरे जिले को स्वच्छ रखा जा सके. इस दौरान उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश, डीआरडीए निदेशक प्रीतम आनंद, भभुआ सदर एसडीएम विजय कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्ण मुरारी गुप्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडे, जिला समन्वयक नरेंद्र कुमार, डीपीओ डीजीसी मोहन कुमार सिंह, भभुआ सदर बीडीओ सतीश कुमार, एसआरपी संदीप कुमार सहित सभी प्रखंड समन्वयक, डाटा इंट्री ऑपरेटर के साथ स्वच्छता पर्यवेक्षक, सभी कर्मी व पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें