16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाै नवंबर को चंदेश में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री

कैमूर न्यूज : रामगढ़ में हो रहे विस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में करेंगे प्रचार

कैमूर न्यूज : रामगढ़ में हो रहे विस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में करेंगे प्रचार

भभुआ कार्यालय.

आगामी नौ नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नुआंव के चंदेस में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रामगढ़ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में प्रचार करने और वोट मांगने के लिए आ रहे हैं. मुख्यमंत्री चंदेश में पंचायत सरकार भवन के पास स्थित मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वह हेलीकॉप्टर से 12:10 बजे चंदेश में चुनावी सभा स्थल के पास बनाये गये हेलीपैड पर पहुंचेंगे. उनके साथ मंत्री विजय चौधरी भी होगे. इसकी जानकारी प्रदेश जनता दल यू के महासचिव अरुण कुमार ने पत्र जारी कर दी है. जारी पत्र में कहा है कि सभा स्थल के 500 मीटर की दूरी पर हेलीपैड एवं सुरक्षा घेरा का निर्माण कराया जायेगा.

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे डीएम व एसपी

आगामी नौ नवंबर को मुख्यमंत्री के चुनावी सभा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम सावन कुमार एवं एसपी ललित मोहन शर्मा बुधवार को चंदेश में चुनावी सभा स्थल पर पहुंचे. इस दौरान अन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था काे लेकर विस्तार से जानकारी ली गयी. डीएम व एसपी की ओर से हेलीपैड, विश्राम स्थल समेत अन्य जगहों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार से रूपरेखा तैयार की गयी. इस दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कहां-कहां पुलिस बल, मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के पदाधिकारियों की तैनाती होगी, इसको लेकर भी स्थल निरीक्षण कर रूपरेखा तैयार की गयी. इस दौरान डीएम व एसपी के अलावे जिले के कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी में जुटे नेता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर भाजपा एवं जनता दल यूनाइटेड के नेता भी पूरी ताकत से तैयारी में जुट गये हैं. चंदेश में कार्यक्रम स्थल पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. पार्टी के नेता अभी से मंच के पास सुरक्षा घेरा व हेलीपैड सहित अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी करने में जुट गये हैं. साथ ही मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है, ताकि बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री की चुनावी सभा में लोग पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी सभा में एनडीए के प्रत्याशी अशोक सिंह के लिए वोट मांगने आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें