6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 सितंबर को सीएम करेंगे जैतपुरा, तियरा और धडहर पंप केनाल का उद्घाटन

वर्षों से मुख्यमंत्री को तियरा पंप केनाल के उद्घाटन के लिए बुला रहे कैमूर किसान यूनियन का निमंत्रण आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वीकार कर लिया है. 16 सितंबर को मुख्यमंत्री नुआंव प्रखंड के जैतपुरा, तियरा और धडहर पंप केनाल का उद्घाटन करेंगे.

भभुआ. वर्षों से मुख्यमंत्री को तियरा पंप केनाल के उद्घाटन के लिए बुला रहे कैमूर किसान यूनियन का निमंत्रण आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वीकार कर लिया है. 16 सितंबर को मुख्यमंत्री नुआंव प्रखंड के जैतपुरा, तियरा और धडहर पंप केनाल का उद्घाटन करेंगे. इधर, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उनके स्वागत की तैयारी को लेकर गुरुवार को कैमूर किसान यूनियन की एक बैठक भेरियां स्थित कार्यालय पर की गयी. बैठक के बाद यूनियन के अध्यक्ष हरी जी सिंह द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि कैमूर किसान यूनियन के मुख्यमंत्री से उनके द्वारा नवनिर्माण कराये गये पंप केनालों के उद्घाटन और लोकार्पण को लेकर जनवरी 2023 से ही मांग की जा रही थी. आखिरकार अब मुख्यमंत्री ने अपने कैमूर दौरे में इन पंप केनालों के उद्घाटन को लेकर किसान यूनियन के अनुरोध पर अपनी सहमति दे दी है. इसके बाद कैमूर जिले के किसानों के अंदर खुशी की लहर दौड पड़ी है. कैमूर किसान यूनियन मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर तैयारियों में अब जुट गया है. बड़ी संख्या में कैमूर के किसान मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे. किसान यूनियन ने जिले के सभी किसान भाइयों से मुख्यमंत्री के स्वागत में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की है. किसान यूनियन के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया कि इसके अलावा तियरा में किसानों का एक शिष्टमंडल भी मुख्यमंत्री से जाकर मिलेगा और जिले के किसानों की तमाम समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करायेगा. बैठक में बिंदु पांडेय, अनिल सिंह, धीरज सिंह, पिंटू चौबे, बिरला सिंह, राजेश पांडेय, पिंटू पांडेय आदि शामिल थे. इन्सेट सीएम से मेडिकल कॉलेज खुलवाने की होगी मांग भभुआ. गुरुवार को कैमूर किसान यूनियन की बैठक में जहां एक तरफ मुख्यमंत्री के स्वागत समारोह के तैयारी पर चर्चा की गयी. वहीं, बैठक में अन्य बिंदुओं पर मुख्यमंत्री से किये जाने वाली मांगों को लेकर मांग पत्र की तैयारी को भी स्वरूप दिया गया. इस संबंध में यूनियन के जिला सचिव अमित राय, अनुमंडल सचिव विशाल सिंह ने बताया कि कैमूर किसान यूनियन लगातार किसानों की समस्या को सरकार और प्रशासन के सामने उठाते रहा है. इस बार भी कैमूर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खुलवाने तथा नुआंव में एक पॉलिटेकनिक कॉलेज खुलवाने की मांग प्राथमिकता के आधार पर की जायेगी. साथ ही पुराने बकाया बिजली बिल माफ कराने, नुआंव में बिस्कोमान भवन का निर्माण, जमनियां से गंगा का पानी कर्मनाशा नदी में लाने, धडहर पंप केनाल अविलंब चालू कराने, किसानों के धान खरीद में 68 प्रतिशत चावल गिराने की शर्त समाप्त करने, जीविका का ब्याज दर 12 प्रतिशत से घटाकर चार प्रतिशत करने आदि मांगों को उठायेगा और मुख्यमंत्री से अनुरोध करेगा कि किसानों की समस्याओं का निदान कराने की पहल करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें