भरखर के आये अच्छे दिन, 18 को आयेंगे सीएम
जबसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की सूची में भरखर का नाम शामिल हुआ है, तभी से उनके आगमन की खुशी में मुखिया द्वारिका सिंह के साथ भरखर के ग्रामीण फूले नहीं समा रहे हैं.
मोहनिया सदर. जबसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की सूची में भरखर का नाम शामिल हुआ है, तभी से उनके आगमन की खुशी में मुखिया द्वारिका सिंह के साथ भरखर के ग्रामीण फूले नहीं समा रहे हैं. सभी बेसब्री से उस शुभ घड़ी की प्रतीक्षा कर रहे थे कि कब सीएम के आगमन की तिथि सुनिश्चित होगी. इसे लेकर जैसे ही रविवार की देर शाम सीएम के कैमूर आगमन की तिथि 18 फरवरी (मंगलवार) की आधिकारिक घोषणा हुई, लोग हर्षित हो उठे. अपने गांव में सीएम के आगमन को भरखर वासी अपना सौभाग्य मान रहे हैं. मालूम हो सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर पिछले लगभग दो माह से तैयारी जोर-शोर से चल रही है, जो अपने अंतिम दौर में है, भरखर में दिन-रात विकास कार्यों को पूर्ण करने में प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक रखी है. मोहनिया-रामगढ़ पथ नेशनल हाइवे-319 ए की बगल भरखर मौजा में अवस्थित काली मंदिर की बगल स्थित एक एकड़ भूमि पर सीएम के उड़नखटोला की सुरक्षित लैंडिंग के लिए हेलिपैड बनाया जा रहा है. इसके लिए एक एकड़ में लगी गेहूं की हरी फसल को बड़ी संख्या में मजदूर लगाकर कटवाया जा रहा है, जहां हेलिपैड से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी सड़क मार्ग से तय कर मुख्यमंत्री भरखर गांव पहुचेंगे और वहां एक करोड़ 11 लाख की लागत से बने आलीशान पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन कर ग्रामीणों को समर्पित करेंगे. वहीं, पंचायत सरकार भवन के समीप मुख्य पथ की बगल अवस्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप दो बीघा में लगी सरसों की फसल को भी कटाया जा रहा है, जहां उक्त स्थान पर लोगों से संवाद करने के लिए वीआइपी टेंट लगाया जायेगा, जिसमें बड़ी संख्या में जीविका दीदी सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे और सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बातचीत करेंगे. # हरियाली पार्क, छठ घाट व तालाब सौंदर्यीकरण के काम काे करीब से देखेंगे सीएम पंचायत सरकार भवन के सामने अवस्थित तालाबों का जीर्णोद्धार, छठ पूजा को देखते हुए छठ व्रतियों के लिए बन रहे छठ घाट, दो तालाबों के बीच बनाये जा रहे हरियाली पार्क व तालाब के चारों तरफ बिछाये जाने वाले पेवरब्लाक, लगाये जाने वाले सुंदर आकर्षक पौधे बेबस ही लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे. इसका भ्रमण कर मुख्यमंत्री करीब से उनको देखेंगे, इसके साथ ही मुख्यमंत्री भरखर को कुछ बड़ी सौगात भी दे सकते हैं. पंचायत सरकार भवन के दक्षिण में स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन, उत्तर में अवस्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन का रंगरोगन कर चमाचम कर दिया गया है. पंचायत सरकार भवन की बगल बनाये जाने वाले जीविका भवन का शिलान्यास भी सीएम करेंगे. # सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है भरखर नगर पंचायत मोहनिया की उत्तरी सीमा से लगे पंचायत मुख्यालय भरखर में नल जल योजना का लाभ शुरुआती दौर से ही ग्रामीणों को मिलता आ रहा है, लगभग सभी घरों तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है. लगभग सभी घरों तक लोगों को बिना किसी समस्या का सामना किये सुगमता से पहुंचने के लिए हर दरवाजे तक पक्की गली व पानी निकासी के लिए पक्की नालियों का निर्माण कराया गया है. खास बात यह है कि यहां सभी घरों से प्रतिदिन स्वच्छता कर्मी कूड़े का उठाव करते हैं और गांव की सभी गलियों की भी नियमित सफाई की जाती है. यहां शायद ही कुछ वैसे रास्ते पक्कीकरण से वंचित रह गये होंगे, जहां लोगों के बीच जमीन को लेकर कुछ आपसी विवाद है. # 16 फरवरी को भरखर में लगेगा मेडिकल कैंप मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा पर भरखर आगमन से दो दिन पूर्व पंचायत सरकार भवन पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर दिव्यांगों के दिव्यांगता की जांच करने के साथ उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया जायेगा. साथ ही कैंप में लोगों की भी स्वास्थ्य जांच की जायेगी. इसके साथ ही जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड किसी कारणवश नहीं बन सका है, उनका आयुष्मान कार्ड भी बनाया जायेगा. यहां सीएम की यात्रा से पूर्व सब कुछ चुस्त दुरुस्त करने के लिए सभी विभागों के पदाधिकारी एड़ी का चोटी का जोर लगाये हैं. # मोहनिया को मिल सकता है ट्रॉमा सेंटर की सौगात अनुमंडलीय अस्पताल के पिछले भाग में सभी सुविधाओं से परिपूर्ण ट्राॅमा सेंटर भवन का शिलान्यास कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोहनिया ही नहीं बल्कि जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात दे सकते हैं. मोहनिया से होकर गुजरी चार नेशनल हाइवे सड़कें मोहनिया-रामगढ़ पथ एनएच 319 ए, मोहनिया- भभुआ पथ एनएच 219, कोलकाता-दिल्ली एनएच 19(2), पटना-मोहनिया पथ एनएच-30 व रेलवे ट्रैक के साथ माल गलियारा होने की वजह से आये दिन दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों के लिए यह ट्रॉमा सेंटर निश्चित ही वरदान साबित होगा. सासाराम से वाराणसी 120 किलोमीटर के बीच नेशनल हाइवे दो के बगल यह सबसे बड़ा ट्राॅमा सेंटर होगा, जहां गंभीर रूप से घायलों को नया जीवन मिल सकेगा. घायलों के इलाज के लिए पहला एक घंटा सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है, दुर्घटना के फर्स्ट स्टेज में ही यदि सही तरीके से घायलों का इलाज किया गया तो काफी हद तक उनकी जान बचाने की दिशा में सफल प्रयास माना जाता है और इसके लिए यह ट्रॉमा सेंटर किसी वरदान से कम नहीं होगा. # ग्रामीण भरखर में सब सेंटर की करेंगे मांग भरखर के ग्रामीण मुख्यमंत्री से संवाद के दौरान भरखर में सब सेंटर (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) संचालित करने की मांग करने का मन बना चुके हैं. पंचायत मुख्यालय भरखर में छह वार्ड हैं, इन छह वार्डों में मतदाताओं की संख्या 3800 से अधिक बतायी जा रही है. वहीं, मुख्यालय की आबादी करीब 9000 है, इसके बावजूद पंचायत मुख्यालय में एक भी सब सेंटर संचालित नहीं है, जहां कि ग्रामीण तत्काल अपना इलाज करा सकें. भरखर पंचायत के टेकारीकला में सब सेंटर खुला हुआ है यदि हम विभागीय सूत्रों की माने तो मैदानी भाग में 30,000 की आबादी पर एक पीएचसी, पहाड़ी क्षेत्रों में 20 हजार की आबादी पर एक पीएचसी, मैदानी क्षेत्र में 5000 की आबादी पर एक सब सेंटर व पहाड़ी क्षेत्रों में 3000 की आबादी पर एक सब सेंटर संचालित करने का प्रावधान है, जिससे कि लोगों को आसानी से चिकित्सकीय सुविधा मिल सके. # डीएम लगातार कर रहे हैं माॅनीटरिंग जबसे मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में भरखर को शामिल किया गया है, डीएम दर्जनों बार भरखर पहुंचकर हो रहे विकास कार्यों के हर एक बिंदू की माॅनीटरिंग व समीक्षा करते रहे हैं. कहीं किसी तरह की कोई कमी न रह जाये इसके लिए लगातार अधिकारियों को दिशा निर्देश देने के साथ मुखिया द्वारिका सिंह से भी फीडबैक लेते देखे गये हैं. डीएम के सफल निर्देशन में भरखर का कायाकल्प दिन रात हो रहा है. इधर जैसे ही रविवार की शाम सीएम की प्रगति यात्रा की तिथि 18 फरवरी सुनिश्चित की गयी, कार्य की गति परवान पर चढ़ गयी है. # बोले मुखिया इस संबंध में पूछे जाने पर मुखिया द्वारिका सिंह ने कहा कि सीएम की प्रगति यात्रा 18 फरवरी 2025 को सुनिश्चित हो गयी है. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के लिए भरखर पूरी तरह तैयार है. कार्यों को अंतिम रूप देने का कार्य दिन रात डीएम साहब के नेतृत्व में चल रहा है. भरखर के सभी लोग भी पलकें बिछाकर अपने सूबे के मुखिया के आगमन की राह देख रहे है, सभी लोगों में खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है