10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिपाही भर्ती परीक्षा में 959 परीक्षार्थी रहे गायब

कैमूर में चौथे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न

कैमूर में चौथे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न

भभुआ नगर.

केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से बुधवार को आयोजित चौथे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी. जिले में कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. सिपाही भर्ती परीक्षा में 4646 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन परीक्षा में 3687 परीक्षार्थी शामिल हुए एवं 959 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. इधर, सिपाही भर्ती परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी सुबह से ही काफी सतर्क थे. पुलिस की नजर न केवल परीक्षा केंद्रों पर रही, बल्कि स्थानीय लॉज, होटल, विवाह भवन सहित कोचिंग संस्थानों एवं फोटो स्टेट के दुकानों तक पुलिस के जवान व अधिकारी निगरानी करते दिखे. जिला नियंत्रण कक्ष से हर एक परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कक्ष तथा केंद्र अधीक्षक कक्ष की सीसीटीवी के माध्यम से मॉनिटरिंग की जा रही थी. परीक्षा केंद्र पर किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल रखने की अनुमति नहीं थी. प्रशासन और पुलिस की सतर्कता का यह आलम था कि परीक्षा केंद्र के दूर-दूर तक असामाजिक व्यक्ति नहीं दिखे व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन काफी मुस्तैद रहा. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ की ओर से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत सभी परीक्षा केंद्रों के 200 गज की परिधि में सुबह 8:00 बजे से परीक्षा की समाप्ति तक निषेधाज्ञा लागू की गयी थी. उड़न दस्ता दल के दंडाधिकारी, पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की ओर से अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया गया. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया था. परीक्षार्थियों को पेयजल की व्यवस्था उनके आवंटित स्थान पर ही की गयी थी. वहीं पूर्वाह्न 10:30 बजे परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार बंद कर दिये गये थे. 10:30 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी. सभी केंद्रों पर जैमर लगाया गया था.

पांचवें चरण की परीक्षा 25 कोसाथ ही परीक्षा के दौरान कोई भी लिखित सामग्री, सादा कागज, क्लिप बोर्ड, स्लाइड रुल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटुथ उपकरण, डिजिटल डायरी या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाना वर्जित था. वही विशेष बात यह रही कि इस बार की परीक्षा में अभ्यर्थियों को कोई भी लेखन सामग्री भी लेकर नहीं जाना था. लेखन सामग्री अभ्यर्थियों को परीक्षा के शुरू होने से पहले ही मुहैया कराया गया. गौरतलब है कि जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा छह चरणों में आयोजित होगी, जिसमें से चार चरणों की परीक्षा बुधवार तक समाप्त हो गयी है. अगले दो चरणों की परीक्षा आयोजित की जायेगी. पांचवें चरण की परीक्षा 25 अगस्त को आयोजित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel