एक करोड़ 47 लाख की लागत से सम्राट अशोक भवन का होगा निर्माण

स्थानीय शहर के जगजीवन मैदान में एक करोड़ 47 लाख की लागत से सम्राट अशोक भवन का निर्माण होगा, जिसके निर्माण को लेकर रविवार को शिलान्यास किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 8:33 PM

मोहनिया शहर. स्थानीय शहर के जगजीवन मैदान में एक करोड़ 47 लाख की लागत से सम्राट अशोक भवन का निर्माण होगा, जिसके निर्माण को लेकर रविवार को शिलान्यास किया गया. इसमें बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह, मोहनिया विधायक संगीता कुमारी, उप मुख्य पार्षद गीता देवी व वार्ड आठ के पार्षद शिवानी सिंह, नगर पंचायत के इओ सुधांशु कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे. मालूम हो कि मोहनिया शहर के बहुप्रतीक्षित योजना में सम्राट अशोक भवन योजना शामिल था. इसके निर्माण को लेकर काफी दिन से स्थल का चयन नगर पंचायत द्वारा किया जा रहा था. इसमें मुख्य पार्षद हासमति देवी की भूमिका अहम रही. इसके निर्माण को लेकर मोहनिया के जगजीवन स्टेडियम में स्थल का चयन किया गया था. रविवार को पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें श्रम ससाधन मंत्री संतोष सिंह व मोहनिया विधायक संगीता कुमारी द्वारा शिलान्यास के दौरान विधिवत भूमि पूजन किया गया. इस दौरान कुछ युवाओं द्वारा कहा गया कि जगजीवन मैदान में सम्राट अशोक भवन के निर्माण होने से खेल बाधित होगा, तो मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया कि मैदान के एक छोर पर बन रहा है, इससे खेल बाधित नहीं होगा. कम खर्च में शादी-विवाह की व्यवस्था मिलेगी जगजीवन स्टेडियम में 14725878 रुपये की लागत से सम्राट अशोक भवन का निर्माण किया जा रहा है. उक्त भवन में ग्राउंड फ्लोर पर एक बड़ा हॉल के साथ अटैच शौचालय, बाथरूम व इसके दोनों तल्ले पर बड़ा-बड़ा दो रूम व शौचालय-बाथरूम बनाया जाना हैं. इससे गरीब तबके के लोगों को कम खर्च में शादी-विवाह की व्यवस्था मिलेगी. साथ ही गरीब लोगों के रहने के लिए भी व्यवस्था होगी. इसको लेकर शहर वासियों में काफी खुशी देखी जा रही हैं. #क्या कहती हैं मुख्य पार्षद# इस संबंध में मुख्य पार्षद हासमति देवी ने बताया मोहनिया शहर के लिए सम्राट अशोक भवन महत्वपूर्ण योजना है. इसके बनने के बाद गरीबों को शादी-विवाह के साथ कई तरह के लाभ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version