18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 पंचायतों में अटका कचरा यूनिट का निर्माण

कैमूर न्यूज : बैठक में 15 दिन के अंदर निर्माण पूरा कराने का निर्देश

कैमूर न्यूज : बैठक में 15 दिन के अंदर निर्माण पूरा कराने का निर्देश

भभुआ़

स्वच्छता अभियान के तहत जिले में कराये जा रहे ठोस व तरल कचरा यूनिट का काम अभी भी 27 पंचायतों में पूरा नहीं किया जा सका है. इसे बुधवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा के बाद 15 दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि जिले की 146 पंचायतों में से कचरा प्रबंधन यूनिट का काम 122 पंचायतों में पूरा कर लिया गया है. लेकिन, कई ऐसी पंचायत है, जहां काम अब तक आरंभ नहीं हो सका है या आरंभ होने के बाद भू विवाद या अन्य कारणों से अब तक पूरा नहीं किया जा सका है.

जानकारी के अनुसार, समीक्षा बैठक में सामने आया कि जिले के अधौरा प्रखंड के आथन, बभनी कला, बडवान कला, जमुनीनार, चैनपुरा, सारोदाग और सड़की पंचायत, दुर्गावती के कल्याणपुर, खामीदौरा और कर्णपुरा, कुदरा प्रखंड के मेउडा और सकरी, नुआंव प्रखंड के कोटा, मोहनिया प्रखंड के अकोढ़ी मेला में काम पूरा नहीं कराया गया है, जबकि भभुआ प्रखंड के डीहरा और सोनहन, रामगढ़ प्रखंड के महुअर और सिझुआ में आधा अधूरा काम होने के बाद काम बंद चल रहा है. इसी तरह मोहनिया प्रखंड के बेलौड़ी और अमेठ, नुआंव के मुखरांव पंमें जमीन विवाद के कारण काम रुका हुआ है. रामगढ़ के अहिवास में आधा काम कराने के बाद बाधा पहुंचने के कारण काम बंद करा दिया गया है. रामगढ़ के नरहन-जमुरना और अकोढ़ी में जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण काम बाधित है. डीआरडीए निदेशक प्रीतम आनंद ने बताया कि जिले की 146 पंचायतों में से 122 ग्राम पंचायतों में कचरा यूनिट का निर्माण पूरा कर लिया गया है. शेष कचरा यूनिट के निर्माण को पूरा करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है.

तीन प्रखंड समन्वयक किये गये सम्मानित

जिले में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में बेहतर करने वाले तीन प्रखंड समन्वयकों को बुधवार को जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक के बाद उप विकास आयुक्त कैमूर तथा डीआरडीए निदेशक प्रीतम आनंद ने शॉल, डायरी, पेन आदि देकर सम्मानित किया. डीआरडीए निदेशक ने बताया कि सम्मानित किये जाने वाले प्रखंड समन्वयकों में मोहनिया प्रखंड के त्रिलोकी नाथ, चांद प्रखंड के अनिल राम तथा चैनपुर प्रखंड के प्रखंड समन्वयक सुनील कुमार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें