स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विरोध में उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
रुवार को शहर में बिजली विभाग द्वारा घरों में लगाये जा रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विरोध को लेकर कई उपभोक्ता पूरे शहर में मार्च निकालते हुए बिजली कार्यालय पहुंचे और जेइ को मांग पत्र सौंपा.
मोहनिया शहर. गुरुवार को शहर में बिजली विभाग द्वारा घरों में लगाये जा रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विरोध को लेकर कई उपभोक्ता पूरे शहर में मार्च निकालते हुए बिजली कार्यालय पहुंचे और जेइ को मांग पत्र सौंपा. इस दौरान जिला पार्षद गीता पासी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जगतानंद कुशवाहा, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इंद्रजीत राम उपस्थित थे. मालूम हो कि बिजली विभाग द्वारा शहर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है, जिसे लेकर जनप्रतिनिधि के साथ शहर भर के उपभोक्ताओं द्वारा बैठक की गयी. इसके बाद गुरुवार को दर्जनों की संख्या में उपभोक्ता नगर पंचायत मोहनिया से हाथ में बैनर लेकर सड़क से मार्च करते हुए बिजली कार्यालय पहुंचे. यहां लोगों की भीड़ देखकर बिजली विभाग के गार्ड द्वारा गेट को बंद कर दिया गया, जिसे देख उपभोक्ताओं व जनप्रतिनिधि द्वारा गेट पर विरोध- प्रदर्शन के साथ जमकर नारेबाजी की गयी. इसे देख मोहनिया जेइ श्रीकांत उपाध्याय गेट पर आये, तब गेट का ताला खोला गया. इसके बाद उपभोक्ताओं ने शहर में लगाये जा रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर मांग पत्र सौंपा, जिसमें कहा गया है की मोहनिया शहर अभी स्मार्ट नहीं बना है, जिससे लोगों की स्थिति अच्छी नहीं है. इसलिए बिजली विभाग से मांग की जाती है कि जब तक शहर की स्थिति ठीक नहीं हो जाती, तब तक स्मार्ट मीटर नहीं लगाया जाये. इस संबंध में जेइ श्रीकांत उपाध्याय से जानकारी लेने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है