बहू पर लगाया सिपाही पति को जहर देकर हत्या करने का आरोप

थाना क्षेत्र के लालापुर में गुरुवार की रात एक पत्नी ने अपने ही पुलिस पति की जहर देकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि एक माह पूर्व से अपने बेटे के इलाज के लिए ड्यूटी से पति अपने घर आया हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 9:53 PM

कुदरा. थाना क्षेत्र के लालापुर में गुरुवार की रात एक पत्नी ने अपने ही पुलिस पति की जहर देकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि एक माह पूर्व से अपने बेटे के इलाज के लिए ड्यूटी से पति अपने घर आया हुआ था. मामले में सिपाही के पिता ने थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें पत्नी पर पति को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. इस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है. प्राथमिकी में मृतक के पिता महेंद्र पाल ने बताया है कि उसके लड़के विनोद पाल की नौकरी नौ वर्ष पहले सिपाही के पद पर लगी थी. नौकरी लगने के बाद विनोद पाल ने प्रेम प्रसंग में लालापुर की ही एक लड़की से शादी कर ली. लेकिन, शादी के बाद ही दोनों में हमेशा झगड़ा-झंझट होने लगा था. इसको लेकर परिवार हमेशा परेशान रहता था. वर्तमान में विनोद पाल दरभंगा जिला में सिपाही के पद पर तैनात था और वह एक माह पहले ही घर आया था. गुरुवार की रात पत्नी ने विनोद पाल को जहर देकर हत्या कर दी. इसकी सूचना पर शव को कुदरा थाने लाया गया. विनोद पाल की एक लड़की व दो लड़के हैं. वहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पुलिस घटना के संबंध में आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. # पत्नी ने हत्या की घटना से किया इन्कार कुदरा. स्थानीय थाना के लालापुर में पति की हत्या के आरोप में हिरासत में ली गयी पत्नी ने हत्या की घटना से इन्कार किया है. मामले में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पत्नी ने पूछताछ में बताया कि उसने पति की हत्या नहीं की है. बेटे की तबीयत खराब होने पर पति घर आये थे, उनका स्वास्थ्य भी खराब था. कुछ दिन पहले ही उनका हाइड्रोसिल का ऑपरेशन हुआ था. हालांकि, पुलिस हरेक बिंदु पर मामले की गंभीरता जांच में जुटी है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version