14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaimur News : बीआरसी पर स्कूल से बच्चों को लाकर लदवाया जा रहा कॉपी-किताब

Kaimur News : दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्कूलों से आधा दर्जन बच्चों को बीआरसी पर लाकर मजदूरों की तरह काॅपी-किताब टेंपो पर लदवाया जा रहा था, जिसे देखकर प्रखंड मुख्यालय पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

Kaimur News : कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में पढ़ने आये बच्चों से शिक्षक किस तरह का सुलूक कर रहे हैं, यह रविवार को दुर्गावती मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) भवन पर देखने को मिला. दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्कूलों से आधा दर्जन बच्चों को बीआरसी पर लाकर मजदूरों की तरह काॅपी-किताब टेंपो पर लदवाया जा रहा था, जिसे देखकर प्रखंड मुख्यालय पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल, अभिभावक अपने-अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजते हैं, ताकि हमारा बच्चा पढ़ लिख कर माता-पिता का नाम रोशन करेगा. लेकिन, अभिभावकों की उम्मीद पर पानी फेरा जा रहा है और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

Kaimur News : बगैर अभिभावकों को बताये बच्चों को बीआरसी भवन पर लाया गया

स्कूलों के शिक्षक उनके बच्चों के साथ किस तरह का व्यवहार करते हैं, इसका जीता जागता उदाहरण बीआरसी भवन दुर्गावती पर देखने को मिला. यहां बगैर अभिभावकों को बताये बच्चों को बीआरसी भवन पर लाया गया और उन बच्चों से किसी मजदूर की तरह काॅपी-किताब टेंपो पर लदवाया जाने लगा.

इस तरह की करतूत देख लोग काफी विचलित हो गये और इसकी चर्चा तेजी से होने लगी. लोगों का कहना था कि इस तरह का कार्य कराने वाले स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, क्या वे अपने बच्चों से भी इस तरह का कार्य करा सकते हैं.

Kaimur News : क्या कहते हैं अधिकारी-

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मालती नगीना से पूछे जाने पर कहा कि इस तरह का मामला है तो मामले की जांच करा कर दोषियों पर सो कार्रवाई करेंगे.

Kaimur News : क्या कहते हैं एसडीएम-

मोहनिया एसडीओ राकेश कुमार से पूछे जाने पर बताया कि यह गलत बात है, ऐसा नहीं होना चाहिए. मामले की जांच करा कर दोषी पाये जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

Kaimur News : क्या कहते हैं डीएम-

जिलाधिकारी सावन कुमार से पूछे जाने पर बताया कि मामला सही पाया गया, तो दोषियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जायेगी.

Kaimur News in Hindi : click here

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें