9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिशा की बैठक में मनरेगा से लेकर आवास योजना में छाया रहा भ्रष्टाचार का मुद्दा

सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सासाराम लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनोज कुमार के नेतृत्व में जिला विकास व समन्वय अनुश्रवण समिति सह दिशा की बैठक हुई

भभुआ कार्यालय. सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सासाराम लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनोज कुमार के नेतृत्व में जिला विकास व समन्वय अनुश्रवण समिति सह दिशा की बैठक हुई. इस बैठक में बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने भी हिस्सा लिया. बैठक में जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. सासाराम सांसद मनोज कुमार द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास योजना व राशन के वितरण में आ रही दिक्कतों को दूर करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने बैठक में निर्देश दिया कि सबसे ज्यादा जरूरी है कि स्वास्थ्य केंद्रों पर जरूरी दवाओं के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिदिन उपस्थित रहे. वहीं, विद्यालयों की जमीन को लगातार अतिक्रमण किये जाने के मामलेे को लेकर सांसद द्वारा निर्देश दिया गया कि विद्यालय का जमीन अतिक्रमण किये जाने से भविष्य में विद्यालय का विस्तार संभव नहीं हो सकेगा, इसलिए इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. इस दौरान सबसे अधिक बैठक के दौरान मनरेगा, आवास योजना, दुर्गावती पंचायत समिति की योजनाओं में किये गये भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा. बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने बैठक के दौरान यह आरोप लगाया कि मनरेगा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त हैं. नुआंव के संदेश में तालाब को भरकर फील्ड बना दिया गया है और बड़ी बात यह है कि उसकी घेराबंदी के लिए भी मंजूरी दे दी गयी है. भोखरी पंचायत में एक आवास सहायक का पैसा मांगने का ऑडियो वायरल हुआ है, घूस मांगने की पुष्टि होने के बावजूद उसे मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इसी तरह से दुर्गावती में पंचायत समिति की योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार जांच में उजागर होने व डीएम द्वारा कार्रवाई के लिए आदेश दिये जाने के बावजूद आज तक उसे मामले में कोई कार्रवाई नहीं किया जाना स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचारियों से मिलीभगत की बात सामने आयी है. उन्होंने बिजली विभाग के ऊपर यह आरोप लगाया कि बिजली विभाग तार व पोल लगाने में भेदभाव कर रहा है. गांव में यह देखा जा रहा है कि कुछ खास लोगों के यहां तार व पोल लगाया जा रहा है और कुछ लोगों को छोड़ दिया जा रहा है, जो कि विभागीय नियमों के प्रतिकूल है. सुधाकर सिंह द्वारा उक्त सभी मामले में कमेटी गठित कर जांच करने की बात कही गयी. = विद्यालय की जमीन पर किया जा रहा अतिक्रमण बैठक के दौरान सांसद मनोज कुमार द्वारा यह बताया गया कि प्रोजेक्ट शांति बालिका उच्च विद्यालय मोहनिया की बगल में जो जमीन है इसका लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है. अतिक्रमण किये जाने से उक्त विद्यालय का विस्तार भविष्य में संभव नहीं हो सकेगा. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम सावन कुमार द्वारा तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी मोहनिया को उक्त मामले में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है. बुजुर्गों के आधार सीडिंग नहीं होने का मामला उठा बैठक के दौरान सासाराम सांसद मनोज कुमार द्वारा यह मुद्दा उठाया गया कि राशन कार्ड से बुजुर्गों के आधार सीडिंग का मामला जो है उसमें यह देखा जा रहा है कि अधिक उम्र होने के कारण बुजुर्गों की उंगलियों के निशान की सीडिंग नहीं हो पा रही है, ऐसे में डीएम द्वारा बैठक में निर्देश दिया गया कि ऐसे मामलों में प्रपत्र ख भरवा कर आगे की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. बैठक में सासाराम, बक्सर सांसद के अलावा डीएम सावन कुमार, डीडीसी सहित जिले के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे. इनसेट दिशा की बैठक से एनडीए के विधायकों ने बनायी दूरी भभुआ कार्यालय. सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में दिशा की बैठक से जिले के एनडीए खेमे के चारों विधायकों में दूरी बनायी. वर्तमान में चारों विधानसभा सीट पर एनडीए के विधायक हैं. वहीं, कैमूर जिले में दो संसदीय क्षेत्र आता है. विधानसभा सीटों पर जहां एनडीए का कब्जा है, वहीं लोकसभा के दोनों सेट बक्सर व सासाराम पर महागठबंधन का कब्जा है. ऐसे में दिशा की हुई बैठक में सासाराम के साथ बक्सर के भी सांसद मौजूद रहे. लेकिन, कैमूर जिले के चारों विधानसभा के विधायक बैठक में मौजूद नहीं रहे, उनके द्वारा अपने प्रतिनिधि को बैठक में भेजा गया था. हालांकि, विधायक की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि बैठक में हिस्सा ले सकते हैं. लेकिन, दोनों सांसद महागठबंधन के होने के कारण एक साथ चारों विधायक के अनुपस्थित रहने को एनडीए व महागठबंधन से जोड़कर देखा जा रहा है. सांसद व विधायक के अलावा जिला पर्षद की अध्यक्ष रिंकी सिंह सहित कई प्रमुख बैठक में उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें