आग लगने से लाखों का कॉस्मेटिक व शृंगार का सामान जलकर राख

शहर के एकता चौक स्थित सिद्धि ट्रेडर्स नामक महिला कॉस्मेटिक व शृंगार के थोक दुकान में रविवार देर शाम भयंकर आग लग गयी. आग से दुकान में रखा लगभग 70 लाख रुपये का कॉस्मेटिक शृंगार का सामान जलकर राख हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 8:48 PM

भभुआ सदर. शहर के एकता चौक स्थित सिद्धि ट्रेडर्स नामक महिला कॉस्मेटिक व शृंगार के थोक दुकान में रविवार देर शाम भयंकर आग लग गयी. आग से दुकान में रखा लगभग 70 लाख रुपये का कॉस्मेटिक शृंगार का सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना पर भभुआ और मोहनिया से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आग के विकराल रूप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भभुआ और मोहनिया से पहुंची दमकल टीम को आग को बुझाने में पांच घंटे से अधिक का समय लग गया. इधर, दुकान की बगल में ही पंजाब नेशनल बैंक की शाखा भी थी, जिसे कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन, आग से थोक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. हादसे के संबंध में सिद्धि ट्रेडर्स के मालिक अमित कुमार ने बताया कि लेडीज कॉस्मेटिक और शृंगार की थोक दुकान होने की वजह से उनकी दुकान व गोदाम शाम सात बजे बंद हो जाती है. रविवार को भी वह नित्य दिन की तरह ही शाम सात बजे दुकान बंद कर चला गया था. इसी बीच रात आठ बजे दुकान के ऊपरी तल पर कोचिंग खोले संचालक सुशील कुमार ने उन्हें सूचना दी कि उनकी दुकान के अंदर से धुआं निकल रहा है. धुआं निकलने की सूचना मिलते ही वह दौड़े-भागे दुकान पर आये, इस दौरान जब दुकान का शटर उठाया गया तो अंदर विकराल रूप से आग लगी थी. दुकान मालिक ने बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी है. = ज्वलनशील सामान से आग हुई विकराल दुकान के अंदर विकराल रूप से आग लगा देख दुकान मालिक द्वारा तत्काल ही इसकी सूचना भभुआ पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गयी. सूचना पर पुलिस लाइन से फायर ब्रिगेड की गाड़ी एकता चौक पहुंची और आग पर काबू करने का प्रयास किया जाने लगा, लेकिन कॉस्मेटिक सामानों के ज्वलनशील रहने के चलते आग और विकराल रूप लेने लगी. इसके बाद मोहनिया से दमकल वाहन को मंगाया गया, जिसके बाद दमकल टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करने के बाद लगभग पांच घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस बीच दुकान में रखा सारा सामान सहित कागजात आदि जलकर राख हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version