कल से शुरू होगी सक्षमता पास शिक्षकों की काउंसेलिंग

जिले के सभी सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों के वेरिफिकेशन के लिए शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है. एक अगस्त से सक्षमता पास सभी शिक्षकों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू हो जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 8:48 PM

भभुआ नगर. जिले के सभी सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों के वेरिफिकेशन के लिए शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है. एक अगस्त से सक्षमता पास सभी शिक्षकों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू हो जायेगा. शिक्षकों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के लिए सात टेबल बनाये गये है, जहां सभी टेबल पर तीन कर्मियों की तैनाती की गयी है. शिक्षकों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शहर के जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पर बुलाया गया है. काउंसेलिंग के दौरान शिक्षक सभी मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित रहेंगे. काउंसेलिंग के दौरान उपस्थित होने वाले शिक्षक को तीन दिनों तक ऑफिशियल ड्यूटी पर माना जायेगा. साथ ही प्रत्येक विद्यालय से कार्यरत बल के सापेक्ष एक तिहाई शिक्षक ही काउंसेलिंग के दौरान यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान आयेंगे व तीन दिन पश्चात दूसरे शिक्षक अभ्यर्थी वेरिफिकेशन हेतु आयेंगेए ताकि विद्यालय की गतिविधि व पठन-पाठन का कार्य प्रभावित न हो. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान शिक्षक अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड व आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल के साथ काउंसेलिंग में उपस्थित होंगे ताकि जिस पर एसएमएस व इशिक्षा कोष मोबाइल एप के माध्यम से टाइम स्लॉट की सूचना दी जायेगी. साथ ही वर्ग वार, विषय वार, स्लॉट वार सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक पुस्तकालय अध्यक्ष की सूची शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी. = मुख्य दरवाजे पर ही शिक्षकों की लगेगी ऑनलाइन हाजिरी सक्षमता परीक्षा पास जो भी शिक्षक काउंसेलिंग के लिए जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पर आने वाले हैंए उनका काउंसलिंग हाॅल में जाने से पहले मुख्य दरवाजे पर ही ऑनलाइन हाजिरी लगेगी. काउंसेलिंग को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा है कि काउंसेलिंग के दौरान कोई भी शिक्षक अभ्यर्थी वेरिफिकेशन हेतु कोई हड़बड़ी व आपाधापी नहीं करेंगे. वेरिफिकेशन की तिथि के अनुशंसित अभ्यर्थियों की वरीयता से कोई संबंध नहीं है. वरीयता विद्यालय में योगदान की तिथि के आधार पर निश्चित होगी. = वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल पर भेजा जायेगा मैसेज काउंसेलिंग को लेकर जारी आदेश में कहा गया है कि वेरिफिकेशन के लिए शिक्षकों के मोबाइल पर मैसेज भेजा जायेगा़ भेजे गए मैसेज में स्लॉट बुक किये जायेंगे. स्लॉट सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक पहला, 10:30 से 12:00 बजे तक दूसरा, 12:00 से 1:00 बजे तीसरा तथा 1:00 बजे से 3:00 बजे तक चौथा तथा 3:00 बजे से 4:30 बजे तक पांचवां स्लॉट होगा. साथ ही कहा गया है की किस दिन के किस टाइम स्लॉट में संबंधित शिक्षकों का वेरिफिकेशन होगा, इसकी जानकारी विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगीए साथ ही अभ्यर्थियों को इसकी सूचना भी दी जायेगी. अभ्यर्थियों को अपने साथ आधार कार्ड तथा रजिस्टर्ड मोबाइल साथ लाना होगा़ इस पर एसएमएस या इ- शिक्षा कोष मोबाइल एप के माध्यम से टाइम स्लॉट की सूचना दी जायेगी. साथ ही वेरिफिकेशन स्थल में प्रवेश भी इसी आधार पर मिलेगा. = मूल प्रमाणपत्रों के साथ शिक्षक रहेंगे उपस्थित सीलिंग के दौरान सभी शिक्षक सभी मूल प्रमाणपत्र के साथ जैसे मैट्रिक का अंक पत्र व प्रमाण पत्र, इंटर का अंक व प्रमाणपत्र, बीए का अंक व प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण का अंक व प्रमाण पत्र, दक्षता या टीइटी का अंक व प्रमाण पत्र के साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड, अकाउंट नंबर, कैंसिल चेक, जाति, आय, निवास, ईडब्ल्यूएस, क्रीमी लेयर आदि सभी दस्तावेज जो आवेदक फाॅर्म भरने के दौरान स्कैन कर अपलोड किये थे, उन सभी मूल दस्तावेजों के साथ शिक्षक सशरीर काउंसेलिंग में सम्मिलित होंगे. शिक्षकों की कोटी के अनुसार तिथि निर्धारित डीपीओ स्थापना कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि कल यानी एक अगस्त से होने वाली काउंसेलिंग को लेकर शिक्षकों की कोटी के अनुसार तिथि का निर्धारण किया गया है. एक अगस्त से लगातार उच्च माध्यमिक शिक्षक व पुस्तकालय अध्यक्ष की काउंसलिंग की जायेगी. दो अगस्त से लगातार माध्यमिक शिक्षकए तीन अगस्त से लगातार स्नातक कोटि के सभी विषय के शिक्षकए पांच अगस्त से लगातार मूल कोटि के उर्दू, बांग्ला शारीरिक शिक्षक व छ अगस्त से लगातार मूल कोटि के सामान्य शिक्षकों की काउंसेलिंग होगी. हालांकि कहा कि किस अभ्यर्थी को किस तिथि को वेरिफिकेशन हेतु उपस्थित होना है, इसका निर्धारण मुख्यालय स्तर से किया जायेगाए इसकी सूचना अभ्यर्थी को भी दी जायेगी. साथ ही कहा गया है कि वेरिफिकेशन पंजी व अन्य अभिलेख पर गठित दल के सभी सदस्यों का हस्ताक्षर होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version