Bihar Crime News: बिहार के कैमूर जिले से दुखद खबर आ रही है. चांद थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव में संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गई. घटना के बाद ससुराल वाले घर से फरार हो गए है. घटना की जानकारी जब मृतका के मायके वालों को मिली तो वो घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को ससुराल वाले नहीं मिले. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के बाद ससुराल वाले हुए फरार
पुलिस इस घटना की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृत महिला की पहचान सुरज बिंद की पत्नी ज्योति देवी के रुप में हुई है. मृतका की मां हीरामती देवी ने बताया कि वो सोनहन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी बिटिया की शादी चांद थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव के सुरज बिंद के साथ की थी.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
ससुराल वाले उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. ससुराल पक्ष के लोगों ने बेटी की गला दबाकर हत्या की है. जब हम बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा की ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार थे. मृतका के परिजनों ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है. इस घटना की सूचना पर भभुआ डीएसपी शंकर कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि घर में कुछ विवाद हुआ था. पुलिस पूरे मामले का जांच कर रही है. मायके पक्ष के आरोपों के आधार पर ससुराल वालों पर दहेज हत्या का संदेह है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.