23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी मांगने पहुंचा अपराधी, पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार

कल्याणपुर (समस्तीपुर) : चकमेहसी बाजार में रंगदारी मांगने पहुंचे एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसके दो शार्गिद मौके से फरार हो गये. गिरफ्तार अपराधी के पास से पिस्टल व कारतूस बरामद हुए हैं. उसकी पहचान चकमेहसी गांव निवासी मो. अहमद के रूप में की गयी है. पूछताछ के बाद उसे जेल […]

कल्याणपुर (समस्तीपुर) : चकमेहसी बाजार में रंगदारी मांगने पहुंचे एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसके दो शार्गिद मौके से फरार हो गये. गिरफ्तार अपराधी के पास से पिस्टल व कारतूस बरामद हुए हैं. उसकी पहचान चकमेहसी गांव निवासी मो. अहमद के रूप में की गयी है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार बाइक सवार तीन अपराधी चकमेहसी बाजार में रंगदारी वसूलने की नीयत से पहुंचे थे. इसकी सूचना किसी ने चकमेहसी पुलिस को दी. त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष खुशबुद्दीन ने एसआई नरेश यादव को मौके पर पर भेजा.

पुलिस को देखकर अपराधी बाइक पर सवार होकर भागने लगे. इसी बीच एसआई ने तत्परता दिखाते हुए एक युवक को दबोच लिया. जबकि दो अपराधी मौके से फरार होने में सफल हो गये. खुद को पुलिस की गिरफ्त में पाकर अपराधी ने एसआई के उपर पिस्टल तान दिया. परंतु पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पिस्टल समेत उसे वश में कर लिया. इस बीच अन्य जवान भी मौके पर पहुंच गये. जिसके बाद अपराधी को थाने लगाया गया. जहां उससे कड़ी पूछताछ की गयी है.

बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान उसने कई राज उगले हैं. जिससे पुलिस को कुछ अन्य मामलों से भी पर्दा उठने की संभावना दिख रही है. पुलिस का बताना है कि गिरफ्तार अपराधी पर पहले से आधा दर्जन मामले में दर्ज हैं. इसमें अधिकांश मामले मुजफ्फरपुर के विभिन्न थानों के बताये जा रहे हैं. पूछताछ के दौरान उसने अपने दोनों शार्गिदों के नाम भी बताये हैं. जिसमें मो. शमशेर व मो. फिरोज का नाम शामिल है. थानाध्यक्ष का बताना है कि दबोचे गये अपराधी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल के साथ तीन गोलियां भी बरामद की है. थानाध्यक्ष का कहना है कि तहकीकात के क्रम में जरूरत पड़ने पर उसे रिमांड पर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें