Kaimur News : छह माह के बच्चे को ट्रेन से लेकर भागे अपराधी, एक माह बाद प्राथमिकी दर्ज

Kaimur News : बीते एक माह पूर्व बाजार के वार्ड नंबर पांच से बक्सर रेलवे स्टेशन से बेंगलुरु के लिए ट्रेन से निकले एक दंपती के छह माह के बच्चे को दो अपराधियों द्वारा गायब किये जाने के मामले में पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिक दर्ज करायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 3:29 AM

Kaimur News : रामगढ़, बीते एक माह पूर्व बाजार के वार्ड नंबर पांच से बक्सर रेलवे स्टेशन से बेंगलुरु के लिए ट्रेन से निकले एक दंपती के छह माह के बच्चे को दो अपराधियों द्वारा गायब किये जाने के मामले में पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिक दर्ज करायी गयी है. एक माह तक परिजनों द्वारा बच्चे की काफी खोजबीन व थाने पर लगायी गयी न्याय की गुहार पर सुनवाई नहीं होने के बाद एसपी के जनता दरबार में पीड़ित ने गुहार लगायी. एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा थानाध्यक्ष को फटकार लगाने के बाद स्थानीय पुलिस ने थाने में प्राथमिक दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गयी है.

Kaimur News : 2 संदिग्धों के खिलाफ दर्ज कि गई रिपोर्ट .

थाने को दिये आवेदन में वार्ड पांच के रहने वाले शमसुद्दीन राइन पिता फूल मोहम्मद राइन ने बताया कि बीते 20 जून को उनका बेटा मिंटू राइन पत्नी रेहाना खातून दो बच्चों के साथ गांव से बक्सर स्टेशन से बेंगलुरु के लिए रात में ट्रेन पकड़े थे. इस दौरान ट्रेन में ज्यादा भीड़ होने के कारण बेटा व बहू दोनों बच्चों के साथ ट्रेन की विकलांग बोगी में जाकर बैठ गये, इस दौरान उनके पास दो और अज्ञात संदिग्ध लोग बैठे हुए थे, जिनकी गतिविधि ठीक नहीं थी. कुछ ही देर बाद दोनों बेटा व बहू को नींद आ गयी, ट्रेन जब मुगलसराय व इलाहाबाद के बीच पहुंची और दोनों की जब नींद खुली, तो पिता के साथ तीन वर्षीय बेटा मौजूद रहा, जबकि मां की गोद से छह वर्षीय रेहान गायब था. पीड़ितों द्वारा ट्रेन की पूरी बोगी में खाक छानने के बाद घटना की जानकारी बक्सर रेल पुलिस को देकर स्थानीय थाने में प्राथमिक दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया, किंतु पुलिस द्वारा पहले बच्चों को खुद इधर-उधर ढूंढ़ने की बात कहते हुए आवेदन लेने से टाल दिया गया. इधर, बीतते वक्त के साथ परिजनों की चिंता बड़ी व पीड़ित परिजनों ने भभुआ एसपी के जनता दरबार में पहुंचकर फरियाद लगायी, तब जाकर उक्त मामले में दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

Kaimur News : इससे पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएँ.

बताते चलें कि कुछ माह पूर्व कुदरा थाना क्षेत्र के एक जगह से तीन वर्षीय बच्चे को अपराधियों द्वारा अगवा कर लिया गया था, जिसमें जिले की पुलिस ने घटना का उद्भेदन करते हुए बच्चे को सही सलामत बरामद करने के साथ अपराधियों को धर दबोचा था. # क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रौशन सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा दिये गये आवेदन पर जीरो एफआइआर करते हुए एफइईआर की कॉपी को जीआरपी को फॉरवर्ड किया जायेगा, उक्त मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version