सोने का लॉकेट काट कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

शहर के समाहरणालय के पीछे एक इ-रिक्शा चालक के गले पर ब्लेड चला सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे शातिर बदमाश को लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 8:58 PM
an image

भभुआ सदर. शहर के समाहरणालय के पीछे एक इ-रिक्शा चालक के गले पर ब्लेड चला सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे शातिर बदमाश को लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया. पकड़े गये बदमाश की मौके पर मौजूद लोगों द्वारा पिटाई कर उसे सूचना पर पहुंची 112 पुलिस टीम को सौंप दिया गया. धराया बदमाश शहर के वार्ड 11 निवासी अनिल प्रसाद गोड़ का बेटा विकास कुमार गोड़ बताया जाता है. इस मामले में ब्लेड मारने से घायल हुए इ-रिक्शा चालक थाना क्षेत्र के सिकठी गांव निवासी सुनील बिंद के बेटे विमलेश कुमार ने ब्लेड मारकर गले से लॉकेट छीनकर भाग रहे बदमाश के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे वह लिच्छवी भवन के सामने मेन रोड पर अपना इ-रिक्शा लेकर जा रहा था, तभी आरोपित बदमाश युवक ने उसे रोका और अखलासपुर गांव से चावल लेकर आने को कहा, तो वह तैयार हो गया. इसके बाद बदमाश युवक ने उसे लिच्छवी भवन की बगल की सड़क से चलने को कहा. वह उक्त सड़क से जा ही रहा था कि आरोपित उसके गले से सोने का लॉकेट छीनने लगा, साथ ही उसने उसके गर्दन पर ब्लेड चला दिया, जिससे बचने में गर्दन के साथ उसके हाथ की उंगली भी घायल हो गयी. ब्लेड से लॉकेट काटने के बाद वह लॉकेट लेकर भागने लगा, जहां वह भी शोर मचाते हुए उसके पीछे भागने लगा. इस दौरान शोर पर लोग जुट आये और लोगों की मदद से खदेड़ते हुए बदमाश को पानी भरे खेत से पकड़ लिया गया. उसके बाद लोगों द्वारा पकड़ाये बदमाश की पिटाई की जाने लगी. इतने में सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गयी, जिसे पकड़े गये बदमाश को सौंप दिया गया. मामले में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि इ-रिक्शा चालक के आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. पकड़े गये बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version